9वीं से 12वीं तक के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 अप्रैल से Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

9वीं से 12वीं तक के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 अप्रैल से, इस दिन आएगा टाइम टेबल

भोपाल, मध्यप्रदेश। माशिमं की परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 अप्रैल 2021 से आयोजित होंगे, इस दौरान कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के प्रैक्टिकल एग्जाम कराए जाएंगे।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं खतरनाक कोरोना संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षा दो माह की देरी से शुरू हो रही है, बता दें कि हर साल एमपी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी व मार्च से शुरू हो जाती थीं, लेकिन इस बार एमपी बोर्ड परीक्षाओं में देरी हुई है इस बीच अब खबर मिली है कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 अप्रैल से शुरू होंगे।

15 अप्रैल से शुरू होगी 9वीं से12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 अप्रैल 2021 से आयोजित होंगे, इस दौरान कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के प्रैक्टिकल एग्जाम कराए जाएंगे।

5 अप्रैल को जारी होगा टाइम टेबल :

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए विस्तृत टाइम टेबल 5 अप्रैल को जारी किया जायेगा, बताते चलें कि इस साल कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की नियमित कक्षाएं बीते 18 दिसंबर से शुरू हुई हैं, वही कोरोना संकट के बीच अभी 60 फीसदी विद्यार्थी ही स्कूल आ रहे हैं वहीं बता दें कि नौवीं और 11वीं की मार्च में वार्षिक परीक्षाएं होंगी।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 30 जनवरी को 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया था, बता दें कि मध्यप्रदेश में 10वीं की परीक्षा जहां 30 अप्रैल 2021 से शुरू होगी वही 12वीं की परीक्षा 1 मई 2021 से संचालित की जाएंगी। बता दें कि पिछले सत्र 2020 की परीक्षा के लिए टाइम टेबल 12 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था, लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण परीक्षा देर से आयोजित की जा रही है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-10वीं-12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT