PP Singh National Journalism Award 2023: भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश मे पत्रकारिता गुरू के नाम से प्रख्यात स्व. प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह का जन्म दिवस रविवार को भोपाल मे मनाया जाएगा। इसमे पुष्पेन्द्र पाल सिंह स्मृति फाउंडेशन, की ओर से उनकी याद को बनाए रखने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उनके जन्मदिवस पर हर वर्ष पत्रकारिता मे अच्छे कार्य के लिए पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन
पीपी सर की याद मे कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के गांधी भवन मे 8 अक्टूबर रविवार को होगा। इस आयोजन मे पत्रकारिता मे रुचि रखने वाले देश के कई राज्यों से लोग जुड़ेंगे इसके साथ ही पत्रकारिता के छात्र शामिल हो होंगे। देशभर के 20 से अधिक मीडिया संस्थानों के संपादक और 100 से अधिक पत्रकार शामिल होंगे।
कौन थे प्रो. पीपी सिंह
प्रो. पीपी सिंह का पूरा नाम पुष्पेन्द्र पाल सिंह है। जो लोकप्रिय मीडिया शिक्षक रहे हैं, इन्होने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय मे 20 वर्ष के लगभग शिक्षक के रूप मे कार्य किया है। जिसमे विभागाध्यक्ष की भूमिका निभाई। मीडिया के क्षेत्र मे उन्हे पत्रकारिता गुरु से नवाजा गया। जो हजारों विद्यार्थियों के प्रेरणा स्रोत रहे है। सात मार्च 2023 को सिंह का निधन हो गया।
उनके जन्मदिवस पर यादों को सजोए रखने के लिए वरिष्ठ पत्रकार अतुल चौरसिया को पहली ‘पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड- 23’ से सम्मानित कर हर वर्ष अवार्ड देने की शुरुआत की गई है। इस अवार्ड मे सम्मान निधि के तौर पर एक लाख रुपए और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। इस अवार्ड का चयन स्वतंत्र निर्णायक मंडल लेता है। जिसमे सुप्रतिष्ठित लेखक डॉ. विजयबहादुर सिंह, मीडिया शिक्षा के विशेषज्ञ सुधीर जैन, आईआईएमसी के प्रोफेसर आनंद प्रधान और सचिन कुमार जैन शामिल हैं।
कौन है अवार्ड विजेता
'पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड- 23’ का पुरस्कार मिलने वाले का नाम अतुल चौरसिया है। अतुल चौरसिया को दो बार रामनाथ गोयनका अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान मे डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के न्यूजलांड्री मे संपादक है। इसके अलावा कई चैनलों मे एंकर, रिपोर्टर रह चुके है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।