स्नातकोत्तर की महाविद्यालयीन परीक्षाएं स्थगित Social Media
मध्य प्रदेश

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में स्नातकोत्तर की महाविद्यालयीन परीक्षाएं स्थगित

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर (Postgraduate) की महाविद्यालयीन परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा अध्ययनशालाओं में होने वाली परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई हैं।

Kavita Singh Rathore

उज्जैन, मध्य प्रदेश। देश में कोरोना के चलते पिछले सालों के दौरान कई बार परीक्षाएं निरस्त की गई थी। ऐसा कई बार होता है कि, किसी कारण से परीक्षाएं निरस्त या स्थगित करनी पड़ती हैं। हालांकि, बाद में इन परीक्षाओं को समय आने पर ले लिया जाता है। ऐसे ही अब विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर (Postgraduate) की महाविद्यालयीन परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा अध्ययनशालाओं में होने वाली परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई हैं। जो कि, कुलपति के निर्देश के बाद निरस्त की गई हैं। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए एक नोटिस जारी किया गया है।

स्नातकोत्तर की महाविद्यालयीन परीक्षाएं की गई स्थगित :

दरअसल, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर (Postgraduate) की महाविद्यालयीन परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन 17 से 24 जनवरी तक होना था। बात दें, यह परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों के चलते निरस्त की गई हैं। जारी किए गए आदेश M.com, MSC, MA, M.H. SC, M. S.W. प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के लिए लागू किए गए हैं। यानी यह सभी परीक्षाएं निरस्त की गई हैं।

अध्ययनशालाओं में होने वाली परीक्षाएं की गईं निरस्त :

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर (Postgraduate) की महाविद्यालयीन परीक्षा के अलावा भी खबर है कि, अध्ययनशालाओं में होने वाली 18 जनवरी की समस्त परीक्षाएं भी निरस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। महामहिम के मुख्य आतिथ्य में स्वर्ण जयंती सभागार विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में शिक्षा समागम कार्यक्रम होने के कारण अध्ययनशालाओं में होने वाली 18 जनवरी 2023 की समस्त परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। बता दें, इन परीक्षाओं को निरस्त करने के आदेश स्वयं कुलपति द्वारा दिए गए थे। कुलपति के निर्देश के बाद ये परीक्षाएं निरस्त की गई।

परीक्षा नियंत्रक का नोटिस :

परीक्षा नियंत्रक द्वारा सोमवार को नोटिस जारी कर बताया गया गया है कि, सत्र 2022 -2023 की महाविद्यालयों की आयोजित परिषाएं M.com/MSC/MA/M.H.SC/M.S.W. प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के स्नातकोत्तर की दिनांक 17, जनवरी, 2023 से 24, जनवरी, 2023 तक की आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर की परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती हैं। इस नोटिस में आगे भी कई बातें कहीं गई है। जिन्हें आप नीचे दिए गए नोटिस में देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT