भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों मध्यप्रदेश में बैठकों का दौर जारी है। ऐसे में राजधानी भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग चल रही है, वहीं निगम परिषद की बैठक में सियासत गरमा गई है। यहां विंड एनर्जी प्रोजेक्ट समेत कई मुद्दों पर जमकर हंगामा हो गया है।
महापौर मालती राय ने किया ट्वीट :
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में प्रश्नकाल से पहले महापौर 10 मिनट बोली है। महापौर मालती राय ने ट्वीट कर लिखा है कि, नगर निगम अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज आईएसबीटी स्थित परिषद् हाल में नगर निगम परिषद् की बैठक हुई। जिसमें शहर के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक की शुरुआत 'वंदे मातरम' के गायन के साथ हुई। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले महापौर मालती राय बोलने के लिए उठीं। उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है। महापौर ने एजेंडे के बारे में भी बताया। इसके बाद एजेंडे से विंड एनर्जी के प्रस्ताव को हटा दिया गया।
नीमच में लगाये जाने वाले सौलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट पर अपनी बात रखी।
एनर्जी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
लोन लेने के बावजूद निगम फायदे में रहेगा। यह शहर हित का प्रस्ताव है।
प्रोजेक्ट में नवकरणीय ऊर्जा विभाग के एक्सपर्ट की टीप लेने की बात कहीं।
कांग्रेस ने गरीबों को आवास आवंटित किए जाने का उठाया मुद्दा
वहीं भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास आवंटित किए जाने का मुद्दा उठाया। ऐसे विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नेता प्रतिपक्ष को बैठने और महापौर को संबोधन जारी रखने की बात कही। इस दौरान महापौर राय ने कहा कि, इन मुद्दे पर एक बार चर्चा हो चुकी है। जांच करवाई जा रही है। इसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।