Bhopal में देर रात चल रहे क्लब एंड बार  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

Bhopal में देर रात चल रहे क्लब एंड बार पर पुलिस ने मारा छापा, मची भगदड़

Bhopal, Madhya Pradesh: भोपाल से कोरोना नियमों के उल्लंघन की खबरें भी सामने रही हैं, भोपाल में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) को बुलावा देते देर रात तक खुले क्लब एंड बार।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कोरोना नियमों के उल्लंघन की खबरें भी सामने आ रही हैं, बता दें कि राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) को बुलावा देते देर रात तक क्लब एंड बार खुले हुए हैं।

शहर में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाईं धज्जियां :

मिली खबर के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर पूरी रात क्लब एंड बार पार्टी चलती रहती है, परमीशन रात 10 बजे तक मगर इनकी मनमानी कौन रोके, शहर के बीचोबीच संचालित कर रहे हैं रात को 12 बजे तक क्लब।

एमपी नगर में संचालित क्लब पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर में देर रात चल रहे क्लब पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई की है, पुलिस ने तुरंत क्लब से युवक और युवतियों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एमपी नगर में संचालित क्लब किसी मीडिया रसूकदार और केंद्रीय मंत्री के करीबी के मित्र का है।

बैरागढ़ और खजूरी थाना के बीच में भी आबकारी ने मारा छापा :

वहीं, दूसरी तरफ राजधानी के मोक्ष और वॉटरविले रेस्टोरेंट पर फिर आबकारी का छापा पड़ा है, देर रात आबकारी ने बैरागढ़ और खजूरी थाना के बीच में भी छापा मारा है, दोनों रेस्टोरेंट पर भारी भीड़ मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग पार्टी मनाने आए हैं। तभी अचानक पहुंची आबकारी विभाग की टीम को देख दोनों रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई, इस बीच आबकारी की कार्रवाई से बचने के लिए लोग रेस्टोरेंट्स से भागते नजर आए हैं।

बता दें कि राजधानी भोपाल के मोक्ष और वॉटरविले रेस्टोरेंट कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए हैं, इन दोनों रेस्टोरेंट्स संचालकों को शासन एवं प्रशासन का डर नहीं है। राजधानी में मिली छूट का फायदा उठाते हुए खुला उल्लंघन किया। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भी आबकारी विभाग दोनों रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर चुकी है।

आपको बताते चलें कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान बार बार कह रहे हैं कि- कोरोना जरा सी लापरवाही में बढ़ जाता है, इसलिए जरा भी असावधान मत होइये, आपको सतर्क रहना है और सभी गाइडलाइंस का पालन करते रहना है, लेकिन कई लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। इससे पहले भी राजधानी से ऐसी खबर सामने आ चुकी हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- रातीबड़ इलाके में फिर देर रात पार्टी, बार में जाम छलकाती मिली लड़कियां

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT