Police Memorial Day 2023  RE
मध्य प्रदेश

Police Memorial Day : मध्यप्रदेश में इस साल 17 पुलिस जवान हुए शहीद, 21 अक्टूबर को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Police Memorial Day 2023 : पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की फुलड्रेस फायनल रिहर्सल 19 अक्‍टूबर को सुबह 8 बजे लाल परेड मैदान पर होगी।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • विभिन्न पुलिस इकाईयों में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाएगा।

  • लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस परेड का आयोजन।

  • परेड की फुलड्रेस फायनल रिहर्सल 19 अक्‍टूबर को।

Police Memorial Day 2023 : भोपाल, मध्यप्रदेश। शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल की भाँति इस साल भी 21 अक्‍टूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day 2023) मनाया जाएगा। इस साल प्रदेश ने 17 पुलिस जवानों को विभिन्न हमलों में खोया है जिनकों श्रद्धांजलि देने के लिए लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक स्थल पर सुबह 8 बजे पुलिस परेड का आयोजन होगा। पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की फुलड्रेस फायनल रिहर्सल 19 अक्‍टूबर को सुबह 8 बजे लाल परेड मैदान पर होगी। राजधानी भोपाल की तरह प्रदेश भर की विभिन्न पुलिस इकाईयों में भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाएगा।

मध्यप्रदेश में इस साल कर्तव्यवेदी पर प्रदेश के 17 पुलिस जवान शहीद हुए हैं। शहीद कर्मियों में कार्यवाहक निरीक्षक स्‍व. राजाराम वास्‍कले, उप निरीक्षक स्‍व. भूपेन्‍द्र सिंह गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक स्‍व. कन्‍हैयालाल भालसे, सहायक उप निरीक्षक स्‍व. जसवंत कुमार तेकाम, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक स्‍व. रामजस शर्मा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक स्‍व. कन्‍हैयालाल वास्‍कले, प्रधान आरक्षक स्‍व. छोटेलाल बघेल, प्रधान आरक्षक स्‍व. चंपालाल सिलाले, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्‍व.भानु प्रताप भदौरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्‍व. राधेश्‍याम सिरसाठे, आरक्षक स्‍व. सुरेन्‍द्र सिंह गौंड, आरक्षक स्‍व. उपेन्‍द्र सिंह दांगी, आरक्षक (ट्रेड) स्‍व. पंकज मिश्रा, आरक्षक स्‍व. रामप्रसाद, आरक्षक स्‍व. जगदीश हाडा, आरक्षक स्‍व. गजानन अटवाड़े, आरक्षक स्‍व. खुमान भिलाला एवं आरक्षक स्‍व. रविकान्‍त सविता शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT