मुलताई, मध्यप्रदेश। नगर में बसस्टेंड से पुराने बेरियर नाके तक मार्ग संकरा होने के बावजूद दुकानों के सामने एवं यहां-वहां चौपहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।
पूर्व में उक्त समस्या को लेकर नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्ग पर ही मस्जिद के सामने बड़ा पार्किंग स्थल बनाया गया है ताकि चौपहिया सहित दुपहिया वाहन भी पार्किंग स्थल पर खड़े हो सके। लेकिन देखा यह जा रहा है कि लापरवाही के चलते लोग दुकानों के सामने ही वाहन खड़े कर रहे हैं।
हालांकि कुछ दिन पूर्व ही नगर पालिका तथा पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों का चालान बना कर संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई थी लेकिन फिर भी दुकानों के सामने ही वाहन खड़े किए जा रहे हैं। बुधवार मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में खड़े चौपहिया वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही की गाज गिरी और प्रत्येक वाहन का 500 रूपए चालान काटा गया।
इस दौरान कई वाहन चालकों ने पुलिस से बहस भी की लेकिन बाद में आखिर चालान कटवाया गया। इस संबन्ध में एसआई राजपूत ने बताया कि लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है साथ ही पार्किंग स्थल भी बनाया गया है ताकि बड़े वाहन उक्त स्थल पर खड़े हो सकें लेकिन इसके बावजूद लोग दुकानों के सामने ही वाहन खड़े कर रहे हैं इसलिए चौपहिया वाहनों का चालान काटा गया है।
बैंक के सामने दुपहिया वाहनों का अंबार :
इधर मुख्य मार्ग पर स्थित सहकारी बैंक के सामने हमेशा की तरह ही दुपहिया वाहनों का अंबार लगा रहा तथा वाहन घंटों खड़े रहे। इसके पूर्व दुपहिया वाहन चालकों का भी चालान काटा गया था लेकिन स्थिति वही की वही रही। जागरूक नागरिकों द्वारा दुपहिया वाहनों को भी पार्किंग स्थल पर खड़ा कराने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि बैंक के सामने ग्रामीण ग्राहकों द्वारा वाहन खड़े किए जाते हैं जो कई बार पूरे दिन खड़े रहते हैं एैसी स्थिति में भी बार-बार आवागमन अवरूद्ध होता है।
पार्किंग स्थल रहता है खाली :
लोगों को बार बार समझाईश के बावजूद अभी भी लोग पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने में आनाकानी करते हैं। इधर जहां मार्ग के आसपास वाहनों का अंबार लगा रहता है वहीं पार्किंग स्थल खाली पड़ा रहता है। इसके लिए पुलिस द्वारा वाहन पर एनाउंसमेंट भी लगातार किया जा रहा है कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े नही करें। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हुए पार्किंग में वाहन खड़े नहीं कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।