खंडवा में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व फॉरेस्ट की टीम  Social Media
मध्य प्रदेश

खंडवा में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व फॉरेस्ट की टीम, तोड़े 90 अस्थाई मकान

Khandwa, Madhya Pradesh: आज खंडवा में कार्रवाई करने पहुंची फॉरेस्ट और पुलिस टीम ने जंगलों में करीब 250 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जंगल में बने 90 अस्थाई मकान तोड़े गए।

Author : Priyanka Yadav

खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकटकाल के बीच कई मामलों पर कार्रवाई भी चल रही है वहीं मध्यप्रदेश में पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, बता दें कि मध्यप्रदेश में अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यप्रदेश के खंडवा में हुई कार्रवाई।

सालई-रोहिणी के जंगल की 250 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा बल:

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फॉरेस्ट और पुलिस टीम शनिवार की सुबह कार्रवाई करने पहुंची, जहां जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम सालई, अत्तर व रोहिणी से लगे जंगलों में करीब 250 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

जंगल में बने 90 अस्थाई मकान तोड़े गए :

मिली जानकारी के मुताबिक आदिवासी समाज यहां जंगलों पर कब्जा कर रहा था, पुलिस व फॉरेस्ट विभाग की अल सुबह भारी-भरकम अमले के साथ जेसीबी मशीनें लेकर सालई-रोहिणी के जंगलों में पहुंची, रोहणी के जंगल बने 90 अस्थाई मकान तोड़े गए, इस मौके पर SDM खण्डवा, एडिशनल एसपी सहित फॉरेस्ट अधिकारी और 400 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला :

इस बीच खबर मिली है कि अतिक्रमण हटाने गई टीम लोगों में हमला कर दिया है, बताया जा रहा है जैसे ही फॉरेस्ट और पुलिस टीम वहा पहुंची अतक्रिमणकारियों ने पथराव कर दिया, इस मामले में 3 को गिरफ्तार किया गया है वहीं 40 से अधिक फरार हैं।

आपको बताते चलें कि, प्रदेश में माफियाओं और अतिक्रमणकारियों पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के कई शहरों में फैले अतिक्रमण और माफिया राज को खत्म किया जा रहा है, इसे लेकर नगर निगम और पुलिस की टीम प्रशासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सड़क के किनारे अवैध रेत भंडारण और अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT