PM Modi jabalpur visit Raj Express
मध्य प्रदेश

कल आएंगे जबलपुर PM Narendra Modi, रानी दुर्गावती की जयंती के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

PM Modi jabalpur visit: 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर जिले के दौरे पर आ रहे है, इस दौरान पीएम मोदी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार मध्यप्रदेश में

  • 5 अक्टूबर को पीएम मोदी जबलपुर जिले के दौरे पर आ रहे

  • पीएम मोदी रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे

PM Modi jabalpur visit: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में बड़े नेताओं का दौरा जारी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह मध्यप्रदेश के अपने दूसरे दौरे के दौरान कल महाकौशल अंचल के जबलपुर आएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को आएंगे जबलपुर

5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के दौरे पर आ रहे है, इस दौरान पीएम मोदी वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी सूत्रों के अनुसार PM मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे राज्य के विभिन्न हिस्सों को लगभग 12 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भी सौगात देंगे।

PM मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार मध्यप्रदेश में

आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व पीएम मोदी का आदिवासीबहुल इस अंचल में कल का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। इसके पहले अभी दो दिन पहले दो अक्टूबर को मोदी ग्वालियर के दौरे पर आए थे। इस प्रवास के दौरान उन्होंने राज्य को 19 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य सौंपे थे, जिसमें कई परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण शामिल था। इससे पूर्व वे 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल हुए थे।

बताते चले कि, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों की चिंता की बड़ी वजह यह है कि आदिवासी समुदाय का रुझान फिलहाल बेहद नकारात्मक दिख रहा है, इसी के चलते बीजेपी ने अपने दोनों दिग्गज नेताओं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को एक साथ आदिवासी वोटरों की पिच पर बैटिंग के लिए उतार दिया है, पिछले महीने जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने गृहमंत्री अमित शाह मंडल आए हुए थे, वहीं अब 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT