हाइलाइट्स-
विकसित भारत संकल्प यात्रा का महाकाल की नगरी उज्जैन से शुभारंभ
PM मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया यात्रा का शुभारंभ
इस यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा
Viksit Bharat Sankalp Yatra 2023: पीएम मोदी द्वारा वर्चुअली एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का महाकाल की नगरी उज्जैन से शुभारंभ किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े:
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया। मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस यात्रा का आगाज हुआ है।
सीएम ने दीप जलाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया आगाज :
विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दशहरा मैदान, उज्जैन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की।
प्रधानमंत्री ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में वर्चुअली शामिल होकर अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया एवं आई.ई.सी.वैन (प्रचार रथों) को हरी झंडी दिखाकर मध्यप्रदेश में यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उज्जैन में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रचार रथों को रवाना किया।
यह यात्रा सबका साथ, सबका विकास की संकल्पना के अनुरूप विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि तथा जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।CM मोहन यादव
बता दें, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना, योजनाओं का लाभ वंचित एवं आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।