PM Modi In Shahdol RajExpress
मध्य प्रदेश

एक हफ्ते में PM मोदी का मध्यप्रदेश में दूसरा दौरा...आज शहडोल में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

PM Modi In Shahdol: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्‍य प्रदेश के शहडोल आ रहे है यहां देसी अंदाज में पीएम मोदी का स्‍वागत होगा, जानिए पूरा कार्यक्रम...

Priyanka Yadav

PM Modi In Shahdol: प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा आदिवासियों को साधने में जुटी हुई है, इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्‍य प्रदेश के शहडोल आ रहे है यहां देसी अंदाज में पीएम मोदी का स्‍वागत होगा। आज प्रधानमंत्री शहडोल में बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

शहडोल जिले में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मोदी लालपुर में सिकलसेल एनीमिया मिशन को लॉन्च करेंगे। वे 1 करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे। इसके बाद 6 किलोमीटर दूर पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें, एक हफ्ते के अंदर पीएम मोदी का ये दूसरा दौरा है।

जानिए कार्यक्रम...

  • पीएम मोदी 3 बजे मध्यप्रदेश के शहडोल पहुंचेंगे

  • सिकलसेल एनीमिया मिशन को लॉन्च, एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण कार्यक्रम

  • पीएम लालपुर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे

  • पीएम मोदी शाम को पकरिया गांव पहुंचेंगे जनजातीय समाज के मुखिया और वरिष्ठजनों से संवाद

  • स्व सहायता समूह की लखपति बहनों से संवाद/आजीविका मिशन के सदस्यों से चर्चा

  • पेसा समिति के प्रतिनिधियों, जनजातीय क्षेत्र के ग्रामीण फुटबॉल खिलाड़ियों से संवाद

  • पकरिया में जनजातीय समाज के साथ रात्रि भोज करेंगे मोदी

  • रात 7:10 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे

बता दें, शहडोल में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से जनजातीय आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है। यह 2047 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को समाप्त करने के सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा आम बजट 2023 में की गई थी। इसे देश के 17 राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार और उत्तराखंड के 278 जिलों में कार्यान्वित किया जाएगा।

आयुष्मान भारत PM जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण का भी शुभारंभ करेंगे। आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश भर के शहरी निकायों, ग्राम पंचायतों और विकास प्रखण्डों में किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान कल्याणकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT