हाइलाइट्स :
PM मोदी ने दमोह में की जनसभा।
देश की आर्थिक शक्ति पर की चर्चा।
तीसरा कार्यकाल शुरू होने भारत को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का वादा।
भोपाल, मध्यप्रदेश। साल 2014 में जब भाजपा सरकार का सेवाकाल शुरू हुआ तब हमारा देश दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10 वे नंबर की आर्थिक ताकत था। हम 9 से 8, फिर 7, और फिर 6 नंबर पर आए। भारत की इस उपलब्धि की कहीं कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन जैसे ही हम 5 नंबर की अर्थव्यवस्था बने अखबार और टीवी पर चर्चा होने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात दमोह की जनसभा में कही है। इसके आगे उन्होंने बताया है कि, आखिर क्यों मीडिया में 5 वे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने पर इतनी चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस देश में आजादी के समय से गरीबी खत्म करने का नारा देते आ रही है पर कभी खत्म नहीं कर पाई क्योंकि इनकी नीयत साफ नहीं थी। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है, पूरी दुनिया भारत में हो रहे विकास की चर्चा कर रही है। 2014 में जब भाजपा सरकार का सेवाकाल शुरू हुआ तब देश, दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10 वे नंबर की आर्थिक ताकत था। हम 9 से 8, फिर 7, और फिर 6 नंबर की अर्थव्यवस्था बना। कहीं कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन जैसे ही हम 5 नंबर की अर्थव्यवस्था बने तो अखबार और टीवी चैनलों में चर्चा होने लगी। ये चर्चा इसलिए हो रही थी क्योंकि, हमने उस देश को पीछे छोड़ दिया जिसने हम पर 200 साल तक राज किया था।
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, जब सेवा भाव से काम करते हैं तो 10 से 5 नंबर की अर्थव्यवस्था बनना मुश्किल नहीं। जब तीसरी बार मेरा सेवाकाल शुरू होगा मैं देश की अर्थव्यवस्था को टॉप-3 में लाकर रहूँगा। ये मेरी गारंटी हैं। हमारी गारंटी देश का खजाना लुटाने, वोट बटोरने, की नहीं बल्कि देश वासियों का सामर्थ्य बढ़ाने की होती है। जब देश का सामर्थ्य बढ़ता है तो देश के नागरिक भी समर्थ होते हैं। जब देश की आर्थिक ताकत बढ़ती है तो गरीबों पर खर्च करने की शक्ति भी बढ़ती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।