PM Modi Road Show Cancel Raj Express
मध्य प्रदेश

PM Modi Road Show Cancel: शहडोल नहीं जायेंगे प्रधानमंत्री मोदी, कार्यक्रम हुआ निरस्त

PM Modi Road Show Cancel: बिगड़ते मौसम के चलते यह दौरा निरस्त किया है। इससे पहले अमित शाह का बालाघाट दौरा भी खराब मौसम के चलते सफल नहीं हो पाया था।

Deeksha Nandini

PM Modi Road Show Cancel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा रद्द हो गया है। बिगड़ते मौसम के चलते यह दौरा निरस्त किया है। इससे पहले अमित शाह का बालाघाट दौरा भी खराब मौसम के चलते सफल नहीं हो पाया था। इससे पहले पीएम मोदी के 27 जून को होने वाले राजधानी में होने वाले रोड शो को भी कैंसिल कर दिया गया है।

शेड्यूल के अनुसार मोदी भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद बीजेपी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण प्रधानमंत्री मोदी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। जल्द ही मौसम को देखते हुए दौरे की नई तिथि तय की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल का दौरा यथावत रहेगा।

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे और खराब मौसम को देखते हुए भोपाल शहर के कई स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। प्रधानमंत्री की विजिट के कारण राजधानी में कई मार्ग डायवर्ट किये गए है। जिसकी वजह से स्कूल आवागमन में होने वाली मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

भोपाल में हो रही अल्पकालीन बूथ विस्तारक कार्यशाला में BJP ने 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' थीम पर कार्यक्रम रखा है। आज शाम BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देशभर के चयनित 3000 कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देंगे।

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में इन्हीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद इन्हीं 3000 कार्यकर्ताओं के अलग-अलग पांच ग्रुप के साथ PM, जेपी नड्डा और बीएल संतोष ग्रुप डिस्कशन करेंगे।

यह भी पढ़े।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT