PM Modi In Shahdol RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

'जमानत पर घूम रहे लोगों के पास भ्रष्टाचार मुक्त भारत की गारंटी नहीं'- PM मोदी ने गांधी परिवार पर किया हमला

PM Modi Shahdol Tour: PM ने एक बार फिर गारंटी पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि, 'कांग्रेस जैसे दल की गारंटी का मतलब नीयत में खोंट और गरीब पर चोंट।

Priyanka Yadav, gurjeet kaur

PM Modi Shahdol Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में सिकल सेल लाभार्थियों को सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया। छतीसगढ़ के लोगों को भी कार्यक्रम में कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा।

'प्रधानमंत्री ने एक बार फिर याद दिलाईं गारंटी'

  • 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी

  • 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की गारंटी

  • 10 करोड़ महिलाओं को धुआ मुक्त जीवन की गारंटी

  • 8.5 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के तहत सम्मान से स्वरोजगार की गारंटी

'जमानत पर बाहर घूम रहे लोगों के पास भ्रष्टाचार मुक्त भारत की गारंटी नहीं है'

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि, 'परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करती आईं हैं। जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वो जमानत पर बाहर घूम रहे हैं। घोटालों के आरोपों में सज़ा काट रहें है वो एक मंच पर दिख रहें हैं। इन लोगों के पास भ्रष्टाचार मुक्त भारत की गारंटी नहीं है वो एक सुर में देश के खिलाफ बयान दे रहें है। वो देश विरोधी तत्वों के साथ बैठकें कर रहें हैं। यानी उनके पास आतंकवाद के खिलाफ गारंटी नहीं है।'

वो गारंटी देकर चले जाएंगे भुगतान आपको करना पड़ेगा। वो गारंटी देकर अपनी जेब भर लेंगे लेकिन नुकसान आपके बच्चों का होगा। वो गारंटी देकर अपने परिवार को आगे ले जाएंगे नुकसान देश का होगा। झूठी गारंटी देने वालीे कांग्रेस से सावधान रहना है।

'कांग्रेस जैसे दल की गारंटी का मतलब नीयत में खोंट और गरीब पर चोंट'

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर गारंटी पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि, 'कांग्रेस जैसे दल की गारंटी का मतलब नीयत में खोंट और गरीब पर चोंट। 70 साल में गरीब को भरपेट भोजन देने की गारंटी ये नहीं दे सके लेकिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी मिली है। वो 70 सालों में गरीब को मुफ्त इलाज की गारंटी नहीं दे सके। वो 70 सालों में महिलाओं को धुऐं से छुटकारा दिलाने की गारंटी नहीं दे सके'

उज्वला योजना, मुद्रा योजना और किसान सम्मान निधि पर बोले प्रधानमंत्री

उज्वला योजना से 10 करोड़ गरीब महिलाओं को धुंआ मुक्त रसोई की गारंटी मिली है। वो 70 सालों में गरीब को पैरों पर खड़ी होने की गारंटी नहीं दे सके, मुद्रा योजना के द्वारा साढ़े 8 करोड़ लोगों को सम्मान से स्वरोजगार की गारंटी मिली है।

'उनकी गारंटी का मतलब है कहीं न कहीं गड़बड़ है'

उनकी गारंटी का मतलब है कहीं न कहीं गड़बड़ है। आज जो एक साथ आने का दावा करते हैं सोशल मीडिया में उनके पुराने बयान वायरल हो रहें हैं। सालों से एक दुसरे को पानी पी-पी के कोसते रहें हैं इनकी एकजुटता की कोई गारंटी नहीं है।

'जब वो मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं'

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि, 'जब वो मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब वो मुफ्त सफर की गारंटी देते है तो इसका मतलब है उनकी यातायात व्यवस्था में कुछ खोंट है। जब वो वेतन बढ़ाने की बात करते हैं तो उसका मतलब है कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पायेगा। सस्ते पेट्रोल का दवा करके ये टैक्स बढ़ने का काम करते हैं और रोजगार बढ़ने की झूठी गारंटी ये लोगों को देते हैं।'

'सिकल सेल एनीमिया बेहद कष्टदायक'

मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सिकल सेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है। इनके रोगियों के शरीर, जोड़ों में असहनीय दर्द होता है। यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से, न पानी, न भोजन से फैलती है, यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है। यह अनुवांशिक है। पूरी दुनिया में सिकल सेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं उनमें से 50% अकेले हमारे देश में होते हैं।

'आदिवासदी समाज हमारे लिए संवेदनशीलता का विषय है'

दुर्भग्य की बात है पिछले 70 सालों में कभी इसकी चिंता नहीं की गयी। कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। पहले की सरकारों के लिए यह कोई मुद्दा नहीं था। भाजपा की सरकार ने ये बीड़ा उठाया है। हमारे लिए आदिवासदी समाज हमारे लिए संवेदनशीलता का विषय है भावनात्मक विषय है।

'हमारे गवर्नर मंगुभाई आदिवासी परिवार के होनहार नेता'

प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री बनने से पहले भी इसको लेकर मैं कार्य कर चुका हूँ। हमारे लिए आदिवासी समाज केवल सरकारी आंकड़ा नहीं है। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले से मैं इस दिशा में कार्य कर रहा था। हमारे गवर्नर मंगुभाई आदिवासी परिवार के होनहार नेता रहें हैं। करीब 50 साल से मैं और मंगुभाई एक साथ काम करते रहें हैं। और हम आदीवासी परिवारों में जाकर लगातार इसके लिए काम करते रहें हैं। जब मैं मुख्यमंत्री बना तब भी इसके लिए मैंने काम किया'

'ये अभियान अमृत काल का प्रमुख मिशन बनेगा'

प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का ये अभियान अमृत काल का प्रमुख मिशन बनेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा यानी 2047 तक हम सब मिलकर एक मिशन मोड में अभियान चलाकर इस सिकल सेल एनीमिया से अपने आदिवासियों और देश को मुक्ति दिलाएंगे।'

'रानी दुर्गावती की 500 वीं जन्मशताब्दी पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी'

आज पीएम मोदी ने घोषणा की है कि, 'रानी दुर्गावती की 500 वीं जन्मशताब्दी पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी एक चांदी का सिक्का और पोस्टल स्टाम्प भी निकला जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सम्बोधन को समाप्त कर दिया है।'

'हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सीकल सेल से मुक्त होगा'

प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'आज ही मध्य प्रदेश में 1 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं, ये कार्ड 5 लाख रुपए के ATM कार्ड का काम करेगा। देश के किसी भी अस्पताल में ये मोदी की गारंटी है, देश में किसी भी गरीब को 5 लाख की गारंटी नहीं दी। ये काम मोदी ने किया। इन दोनों ही प्रयासों के सबसे बड़े लाभार्थी हमारे गोंड समाज, भील समाज और अन्य हमारे आदिवासी समाज के लोग ही हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैं जापान की यात्रा पर गया था तब एक जापान के वैज्ञानिक से मिला था, वे वैज्ञानिक सीकलसेन एनीमिया में गहरा रिसर्च कर चुके थे। मैंने उनसे भी मदद मांगी। हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सीकलसेल से मुक्त होगा। इससे लवड़ने में सबसे ज़रूरी है जांच कराना। कई बार तो मरीज़ों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे है।

कार्यक्रम के दौरान PM

'मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार'

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार को बधाई दी। आज मुझे रानी दुर्गावती जी की इस पावन धरती पर आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है। मैं रानी दुर्गावती जी के चरणों में श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा से आज सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन अभियान की शुरुआत हो रही है।'

'छतीसगढ़ के लोगों को किया कार्ड का वितरण'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में सिकल सेल लाभार्थियों को सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया। छतीसगढ़ के लोगों को भी कार्यक्रम में कार्ड का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान PM

'वीरांगना रानी दुर्गावती का जबलपुर में भव्य स्मारक'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा, 'वीरांगना रानी दुर्गावती का जबलपुर में भव्य स्मारक बनाया जाएगा, आज मप्र में 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बांटे जा रहे हैं, आयुष्मान भारत योजना वरदान है, लेकिन कांग्रेस ने गरीबों के अधिकार छीनने का काम किया। कमलनाथ ने हमारी बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को मिलने वाले 1 हजार रुपये रोक दिये थे, लेकिन हमने राशि देना पुनः प्रारंभ कर दिया है।' 

'कांग्रेस ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के साथ धोखा किया'

मुख्यमंत्री ने कहा,'कांग्रेस ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के साथ धोखा किया। आयुष्मान भारत योजना फ्री इलाज की पक्की गारंटी है। यह गरीबों की जिंदगी बदलने का अभियान है। मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र के तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया।' कार्यक्रम की शुरुआत में ने कहा कि- मध्यप्रदेश के दिल में प्रधानमंत्री बसते हैं वही वीरंगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस की भी चर्चा की।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सिकल सेल रोगियों के उपचार से सम्बन्धित योजना पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश के 1 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। इस योजना का विस्तार ज्यादा से ज्यादा हो सके इसके लिए गाँव में आयुष्मान ग्राम सभा आयोजन मध्यप्रदेश के 25 हजार गाँव में किया जाएगा।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बैगा जनजाति की तरफ से दिया उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन एवं 3.5 करोड़ पीवीसी आयुष्मान वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रधानमंत्री ने शहडोल जिले के लालपुर में आयोजित वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बैगा जनजाति की तरफ से उपहार दिया। बैगा समाज का पारंपरिक साफा भी उपहार स्वरूप दिया गया। 

डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत

शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन और आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने मध्यप्रदेश आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज यहाँ डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा दोपहर लगभग सवा दो बजे डुमना विमानतल आगमन हुआ। विमानतल पर प्रधानमंत्री की आगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने की।पीएम मोदी के प्रवास को देखते हुए इस क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा आम बजट 2023 में की गई थी। इसे देश के 17 राज्य - गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार और उत्तराखंड के 278 जिलों में कार्यान्वित किया ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT