14 सितम्बर को बीना आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

PM Modi in Bina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी में छटवां दौरा,14 सितम्बर को आएंगे बीना

PM Modi MP Tour: पीएम मोदी प्रदेशवासियों को भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रिफाइनरी की सौगात देंगे। यह लगभग 50 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही बीना का दौरा करेंगे।

  • इस दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • सीएम शिवराज ने विकास रथ कार्यक्रम में दी जानकारी।

  • इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित थे।

PM Modi MP Tour: भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश के बीना का दौरा करेंगे। इस बार पीएम मोदी प्रदेशवासियों को भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रिफाइनरी की सौगात देंगे। यह लगभग 50 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। सीएम शिवराज ने मंगलवार को विकास रथ कार्यक्रम में जानकारी दी है।

बता दें, भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रिफाइनरी में किए जा रहे लगभग 50 हजार करोड़ के निवेश का भूमिपूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को बीना आ सकते हैं। रिफाइनरी रोड स्थित हड़कलखाती ग्राम के पास उनकी सभा होगी। जिसका निरीक्षण कमिश्नर, कलेक्टर ने रविवार की शाम किया। इसके बाद वह रिफाइनरी के अंदर गए और बीपीसीएल के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

मुख्यमंत्री निवास से विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया गया है। इन विकास रथों के माध्यम से जिले में किए गए विकास कार्यों तथा गरीब कल्याण के प्रयासों को लघु फिल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। इसी दौरान सीएम शिवराज ने मैहर को जिला बनाने की बड़ी घोषणा भी की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT