प्रधानमंत्री मोदी ओर मुखमंत्री शिवराज सिंह चौहान  Gwalior-RE
मध्य प्रदेश

PM Modi ग्वालियर में बोले- दुनिया भारत में भविष्य देखती है, पर जिन्हें कुर्सी का लालच उन्हें नहीं दिखता विकास

PM Modi Gwalior Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने डबल इंजन की सरकार पर कहा, जब दिल्ली और मध्यप्रदेश में समान सोच वाली सरकार होती है तो विकास कार्य डबल स्पीड से होते हैं।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • पीएम मोदी ने कहा ग्वालियर ने देश को एक से बढ़कर एक रक्षक दिया।

  • पीएम मोदी ने ग्वालियर में किया 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास।

  • पीएम मोदी ने कहा, मध्यप्रदेश के लिए आने वाले 5 साल बहुत अहम।

भोपाल, मध्यप्रदेश। वो लोग विकास कभी नहीं कर सकते जिनके पास न सोच है न विकास का रोड मैप। इनका काम देश की प्रगति से नफरत करना है। अपनी नफरत में ये लोग देश की प्रगति को भी भूल जाते हैं। दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है लेकिन जिन्हें कुर्सी का लालच है उन्हें देश का विकास ही नहीं दिखता। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ग्वालियर के मेला मैदान में जन सभा के दौरान सोमवार को कही। पीएम मोदी द्वारा ग्वालियर में 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। PM मोदी ने कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर से सुमावली के बीच 411 किलोमीटर चलने वाली ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

डबल इंजन यानी मध्यप्रदेश का डबल विकास:

प्रधानमंत्री मोदी ने डबल इंजन की सरकार पर कहा, जब दिल्ली और मध्यप्रदेश में समान सोच वाली सरकार होती है तो विकास कार्य डबल स्पीड से होते हैं। डबल इंजन यानी मध्यप्रदेश का डबल विकास। हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित बनाया। मध्यप्रदेश का स्थान टॉप-3 राज्यों में होना चाहिए। ये काम, गारंटी कौन दे सकता है? सिर्फ एक जिम्मेदार नागरिक के नाते आपका एक वोट इस काम और गारंटी को पूरा कर सकता है। आपका एक वोट मध्यप्रदेश को टॉप-3 राज्यों की श्रेणी में पहुंचाएगा।

जितना काम कोई सरकार एक साल में नहीं करती हम एक दिन में कर देते हैं:

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, आज लोकार्पण और शिलान्यास के समय पर्दे इतनी बार खुले की आप ताली बजाते थक गए। जितने लोकार्पण और शिलान्यास का काम कोई सरकार एक साल में नहीं करती उतना काम हम एक दिन में करके दिखाते हैं। सोमवार को सवा 2 लाख परिवार ने गृह प्रवेश किया है। उज्जैन में विक्रम उद्योगपुरी और इंदौर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क युवाओं को नया अवसर प्रदान करेंगे। ग्वालियर के साथ विदिशा, बैतूल, दमोह, कटनी और शाजापुर को नए स्वास्थ्य केंद्र भी मिले हैं। ये स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान भारत मिशन के तहत बने हैं।

ग्वालियर ने भाजपा की नीति और नेतृत्व को आकार दिया:

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा, ग्वालियर ने देश को एक से बढ़कर एक रक्षक और सेना के लिए अपनी वीर संतान दी है। ग्वालियर ने भाजपा की नीति और नेतृत्व को भी आकार दिया है। कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और अटल बिहारी वाजपेयी को इस ग्वालियर की मिट्टी ने गढ़ा है। इस धरती से जो निकला उसने अपना जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया। हमें देश की आजादी के लिए लड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य हमें पूरा करना है।

दुनिया की टॉप-10 अर्थव्यवस्था में एक नाम भारत का :

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये लोग (विपक्ष) कहते हैं विकास हुआ ही नहीं है। मेरी गारंटी है दुनिया की टॉप-10 अर्थव्यवस्था में एक नाम भारत का भी होगा। सत्ता के भूखे कुछ लोगों के पेट में इससे भी दर्द होता है। मेरे परिवार जनों, विकास विरोधी लोगों को देश की जनता ने 6 दशक दिए थे। जब 9 साल में इतने काम हो सकते हैं तो 60 साल में कितने काम हो सकते थे। ये लोग आज भी वही कर रहे हैं, तब भी वही करते थे। ये लोग जात-पात के नाम पर देश को बाँटते थे आज भी वही पाप कर रहे हैं। वो तब भी भ्रष्टाचार में डूबे रहते थे आज भी एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार कर रहे हैं। वो तब भी सिर्फ एक परिवार का गौरवगान करते थे आज भी उन्हें इसी में अपना भविष्य दिखता है।

मध्यप्रदेश के लिए आने वाले 5 साल बहुत अहम :

पीएम मोदी ने जनता से बच्चों को अच्छे से पढ़ाने की गारंटी मांगी और कहा, मोदी ने गरीब दलित पिछड़े आदिवासी परिवारों को पक्के घर की गारंटी दी थी जो पूरी कर दी है। अब आप लोगों को अपने बच्चों को पढ़ना हैं, उनका कौशल विकास करना है। पहले की सरकारों ने महिला आरक्षण के बिल को बार-बार रोका। आज भाजपा की सरकार के शासनकाल में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बन गया है। ग्वालियर-चंबल आज अवसरों की भूमि बन रहा है। कई दशकों तक सरकार में रहे लोग बड़े-बड़े दावा करते हैं लेकिन उनके शासन में सामाजिक न्याय हाशिये पर था। मध्यप्रदेश के लिए आने वाले 5 साल बहुत अहम है।

जिनको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है:

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के बारे में बात करते हुए कहा, पिछली शताब्दी का मध्यप्रदेश 2 लेन की अच्छी सड़क के लिए भी तरसता था, लेकिन अब यहाँ 8 लेन की अच्छी सड़क का निर्माण हो रहा है। विकास विरोधी लोग-जहाँ जहाँ जाते हैं वहां व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं। राजस्थान में देखिए,सरेआम लोगों के गले काटे जाते हैं। विकास विरोधी लोग जहाँ जाते हैं वहां तुष्टिकरण फैलाते हैं। जिनको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूछता है, मोदी पूजता है। 2014 से पहले किसी ने दिव्यांगजनों के बारे में सुना था क्या? आज यहाँ ग्वालियर में दिव्यांगजनों के लिए स्पोर्ट्स सेंटर खुलेगा। इससे खेल के क्षेत्र में ग्वालियर का नाम बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर के मेला मैदान में जनसभा को

MP के विकास की जिम्मेदारी केवल डबल इंजन की सरकार निभा सकती है:

प्रधानंमंत्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा, देश के हर छोटे किसान के खाते में हमने पैसे भिजवाए। पीएम विश्वकर्मा योजना हम चला रहे हैं। इनकी पूछ हमारी सरकार ने की है। विश्वकर्मा साथियों के लिए लोन की गारंटी मोदी ने ली है। मध्यप्रदेश को विकास के टॉप पर लाने की जिम्मेदारी केवल डबल इंजन की सरकार निभा सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश में कल 1 अक्टूबर को स्वछता का अभियान चलाया। एक भी कांग्रेसी को आपने झाड़ू पकड़े साफ-सफाई करते देखा क्या? स्वछता करते देखा क्या ? जिन्हे मध्यप्रदेश का स्वछता से क्षेत्र में नंबर वन आना तक नहीं पच रहा वो मध्यप्रदेश का विकास क्या करेंगे।

महात्मा गाँधी के स्वछता के स्वप्न को पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं- CM चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन। महात्मा गाँधी के स्वछता के स्वप्न को पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं। पीएम मोदी के स्वच्छता के मंत्र को मध्यप्रदेश की जनता ने जमीन पर उतारा है। मध्यप्रदेश अब नंबर वन गेहूं निर्यातक प्रदेश बन गया है। कांग्रेस ने कभी इतने काम किये थे क्या? चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में आज बिजली का उत्पादन बढ़ा है, पक्की सड़क बनाई गई हैं। केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी मिल गई है। ये भाजपा की सरकार है जो...पीएम मोदी गरीबों को मुफ्त राशन दे रहें हैं। आज पीएम मोदी ने आवासहीनों को गृह प्रवेश कराया। कोविड के समय वैक्सीन भारत में बनी। आज हम जिन्दा हैं तो पीएम मोदी के कारण। कांग्रेस सरकार के समय पीएम आवास योजना के तहत मिले घर वापस कर दिए गए। जल-जीवन मिशन कांग्रेस ने बंद कर दिया।

पीएम मोदी को तानसेन की सैंडस्टोन से बनी मूर्ती देते हुए सीएम चौहान

PM को दी गई सैंडस्टोन की तानसेन मूर्ती:

प्रधानमंत्री ग्वालियर मेला सभा स्थल पर ओपन जीप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ आये थे। प्रधानंमत्री ने मंच पर पहुँचने से पहले शिलान्यास किये जा रहे प्रोजेक्ट्स के मॉडल का अवलोकन किया। मंच पर सीएम चौहान द्वारा उन्हें सैंडस्टोन की बनी तानसेन की मूर्ती और स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित पेंटिंग भेंट स्वरुप प्रदान की गई।

ओपन जीप में प्रधानमंत्री मोदी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT