पीयूष बबेले का बयान  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर में भाजपा सरकार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियाँ चलाई: पीयूष बबेले

MP News: पीयूष बबेले ने बयान देते हुए कहा- शराब के मामले में CM समझौता नहीं करते। जो अवैध शराब का विरोध करेगा उसे अधमरा कर दिया जाएगा।

Priyanka Yadav

MP News : मध्यप्रदेश के इंदौर में बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना के बाद से ही कांग्रेस भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। इस मामले को लेकर एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे है। इस बीच अब प्रदेश कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले (Piyush Babele) का बड़ा बयान सामने आया है।

सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए पीयूष बबेले ने बयान देते हुए कहा-

सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने बयान देते हुए कहा कि, इंदौर में शिवराज सरकार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियाँ चलाईं। बजरंग दल शराब के ठिकानों (पब) का विरोध कर रहा था। शराब के मामले में शिवराज समझौता नहीं करते। जो अवैध शराब का विरोध करेगा उसे अधमरा कर दिया जाएगा।

बजरंग दल के पत्थरबाज़ों पर क्या कार्रवाई करेगी बीजेपी सरकार
पीयूष बबेले

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा-

वही मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- शिवराज ने बजरंग दल को बजरंग बली मानने से किया इंकार, इंदौर पुलिस ने बजरंग दल पर जमकर भांजीं लाठियाँ; शिवराज जी, आपको ये ग़ुस्सा शराब दुकानों का विरोध करने पर आया या फिर आपको भी उपद्रवियों की पहचान होने लगी है।

इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर निशाना साधते हुए कहा था कि, बजरंग दल तो यह समझने लगा है की पुलिस उनकी नौकर है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि प्राथमिकी किस प्रकरण में और किस पर हुयी, पुलिस को यह भी सार्वजनिक करना चाहिए। बजरंग दल तो यह समझने लगा है कि पुलिस उनकी नौकर है। इस घटना के बाद कांग्रेस के अनेक स्थानीय नेताओं के भी बयान भी सोशल मीडिया में आए हैं और इनके जरिए उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT