कांग्रेस नेता सलूजा ने सिंधिया पर साधा निशाना Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

मंच पर लगे होर्डिंग से सिंधिया का फोटो गायब, कांग्रेस प्रवक्ता ने कसा तंज

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के दमोह मे उपचुनाव 17 अप्रैल को होने वाले हैं, इस बीच आज कांग्रेस प्रवक्ता ने होर्डिंग से सिंधिया के फोटो गायब होने को लेकर तंज कसा है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच राजनैतिक सियासत में आगामी चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों में सक्रियता बढ़ी हुई है, मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतों की गिनती होगी वही 30 मार्च तक उम्मीदवारों की नामांकन की अंतिम तिथि है, 3 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तिथि रखी गई है इस बीच आज उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी नामांकन फॉर्म भरा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने होर्डिंग से सिंधिया के फोटो गायब होने को लेकर कसा तंज :

वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के चुनाव प्रचार को लेकर हमला बोला है, बता दें कि दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान दोनों प्रमुख दलों के बीच आपसी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है इस बीच अब कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने होर्डिंग से सिंधिया के फोटो गायब होने को लेकर तंज कसा है, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने करारा ट्वीट कर कही ये बड़ी बात।

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया ट्वीट

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि दमोह उपचुनाव में मंच पर लगे होर्डिंग से सिंधिया का फ़ोटो तक ग़ायब? फ़ोटो लगाने लायक़ भी नहीं छोड़ा, इतनी भीड़ में भी स्थान नहीं!

कांग्रेस प्रवक्ता ने कोरोना के नियमों का लेकर भी दिया बयान :

आगे कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कोरोना के नियमों का लेकर भी बयान दिया है, कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि सुबह दमोह जाने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी कोरोना पर नियंत्रण की समीक्षा कर के गये और शाम को वापस आकर फिर कोरोना की समीक्षा करेंगे, लोगों से नियमों के पालन की अपील करेंगे और ख़ुद अपनी पार्टी के नेताओं के साथ दिन में दमोह में आमसभा में कोरोना के नियमो का खूब मजाक उड़ा रहे हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलुजा ने ट्वीट कर कहा-

कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास खड़े केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री गोपाल भार्गव और भाजपा प्रत्याशी तक ने मास्क नहीं लगाए, शारीरिक दूरी भी ग़ायब...?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT