हाइलाइट्स-
मैनिट में आमरण अनशन पर पीएचडी छात्र संजीव कुमार
पीएचडी छात्र संजीव कुमार का वीडियो आया सामने
पीएचडी छात्र संजीव कुमार ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया यह आरोप
भोपाल, मध्य प्रदेश। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, मैनिट के मुख्य द्वार पर आज शुक्रवार को एक पीएचडी छात्र को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। पीएचडी छात्र संजीव कुमार भुकेश अपनी कुछ मांग को लेकर अनशन पर बैठा है। उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी आपबीती बताते हुए नजर आ रहा है।
पीएचडी छात्र ने बताई आपबीती:
पीएचडी छात्र संजीव कुमार भुकेश ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि, "मैं मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रिसर्च स्कॉलर हूं, मैं 2016 बैच का रिसर्च स्कॉलर हूं। अभी मुझे डिगरी, यह जमा करनी है, लेकिन यह जमा करने से पहले नोड्यूज कराना पड़ता है, नोड्यूज कराने के लिए कॉलेज प्रसासन मुझसे फीस के रूप में एक लाख रुपये मांग रहा है। जबकी साहसन द्वार फीसमाफ है।"
उसने आगे बताया कि, "इसके अलावा एक और फंड होता है, उसके लिए भी मैंने प्रार्थना पत्र लिखा है कि, मेरी गरीब क्षेत्र कल्याण वाले जो फंड है और एससीएससीटी प्लान है, उसमे से मेरी फीस माफ कर दी जाए, लेकिन वो उसमे से भी मेरी फीस माफ करने के लिए तैयार नहीं है। मैं इकोनॉमिकल सेक्शन से भी हूं और एसएसपी एससीएसटी में भी आता हूं। यह प्रशासन की जात्तीय है और सभी योजनाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और मुझसे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।