हाइलाइट्स :
शपथ ग्रहण से बाहर निकले शिवराज को लोगों की भीड़ ने घेरा
महिलाएं रोते हुए शिवराज सिंह चौहान से लिपट गईं
बोलीं- शिवराज भैया, आप पीएम बनोगे
मध्यप्रदेश। एमपी में लाड़ली बहनों के दिलों में राज करने वाले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की आखिरकार विदाई हो गई, शिवराज के सीएम पद से हटने पर जनता में दुख है, ऐसे में आज फिर लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी से बाहर निकलते ही महिलाएं रोते हुए उनसे लिपट गईं।
'मामाजी जिंदाबाद जिंदाबाद’ के नारे:
बुधवार को जब शिवराज सिंह चौहान नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे तो पंडाल से शिवराज के समर्थन में नारे लगे। लोग 'मामाजी जिंदाबाद जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे। इस भीड़ में हर उम्र के लोग शामिल थे। कोई उन्हें रोक रहा था, कोई हाथ मिलाना चाहता था और कोई उन्हें आवाज दे रहा।
महिलाएं रोते हुए शिवराज से लिपट गईं:
आज जब शपथ ग्रहण से बाहर निकले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को महिलाओं ने घेर लिया और शिवराज को पकड़कर लाड़ली बहनें जोर-जोर से रोने लगी और बोलीं- शिवराज भैया, आप PM बनोगे। ऐसे में बहनों को गले लगाकर चौहान भी भावुक हो गए।
इससे पहले मंगलवार को एक तस्वीर आई थी, जिसमें शिवराज सिंह चौहान से मिलने महिलाएं उनके आवास पर पहुंच गईं और गले लगकर रोने लगी थीं। इस दौरान शिवराज ने कहा था कि, "मुख्यमंत्री रहते हुए जनता से मेरा परिवार का रिश्ता रहा है। मामा का रिश्ता प्यार का और भाई का रिश्ता विश्वास का है। इस प्यार और विश्वास के रिश्ते को मैं मरते दम तक निभाउंगा"
शिवराज सिंह चौहान भले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री न बने हों लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है जनता के बीच शिवराज ने जिस तरह की छवि बनाई है और जो रिश्ता कायम किया है..वो जल्द विस्मृत नहीं होगा। "व्यक्तिगत रुप में शिवराज सिंह लोगों से बेहद मिलनसार रहे हैं, इस कारण शिवराज लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं"
बता दें, मध्यप्रदेश के सोलहवें विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कुल 230 सीटों में से 163 सीटों पर विजय हासिल कर अपनी सरकार बरकरार रखी है। हाल ही में भाजपा विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ. मोहन यादव को नेता चुना गया था। डॉ. यादव व्यक्ति के रूप में राज्य के 19वें मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने शिवराज चौहान सिंह का स्थान लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।