हाइलाइट्स:
मुंगावली-ब्लॉक में आधार कार्ड सेंटर बंद
सेंटर बंद होने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान
40 से 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा आधार बनवाने, सुधरवाने
MP News: ( भानु दांगी ) अशोकनगर जिले की मुंगावली-ब्लॉक में आधार कार्ड सेंटर मुंगावली लोक सेवा केंद्र में संचालित हो रहा है लेकिन आधार सेंटर तकनीकि समस्या के चलते पिछले करीब एक सप्ताह से बंद है जिससे प्रतिदिन सैकडों की संख्या में लोकसेवा केंद्र पर आधार बनवाने एवं आधार कार्ड में सुधार के लिए पहुँचने वाले ग्रामीण मायूस होकर लौट रहे है आधार सेंटर बंद होने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान है।
30 से 50 किलोमीटर का सफर तय कर पहुँच रहे लोकसेवा केंद्र
मुंगावली ब्लॉक में आधार सुधार, बनाने के लिए आधार सेंटर केबल लोकसेवा केंद्र मुंगावली में ही संचालित हो रहा है मुंगावली ब्लॉक के अंतर्गत बहादुरपुर, पिपरई दो तहसील आती है लेकिन मुंगावली लोकसेवा केंद्र के अलावा कहीं भी आधार सेंटर नही है जिससे ब्लॉक के ग्रामीणों को नया आधार बनवाना हो या अपने आधार में सुधार करवाना हो उनको मुंगावली लोकसेवा केंद्र ही जाना पड़ता है जिससे प्रतिदिन करीब 30 से 50 किलोमीटर तक का सफर तय कर ग्रामीण मुंगावली लोकसेवा केंद्र नया आधार बनवाने पुराने आधार में सुधार करवाने पहुँच रहे है लेकिन बीते करीब एक सप्ताह से लोकसेवा केंद्र में आधार के कार्य तकनीकि खराबी के चलते बंद है जिससे प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोकसेवा केंद्र आधार सुधार करवाने, नया आधार बनवाने पहुँचने वाले ग्रामीणों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
ग्रामीणों को हो रहा आर्थिक नुकसान
ब्लॉक में एक मात्र लोकसेवा केंद्र पर संचालित हो रहे आधार सेंटर के बंद होने से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण क्षेत्र के लोग 30 से 50 किलोमीटर का सफर तय कर मुंगावली पहुँचते है लेकिन आधार सेंटर बंद होने के चलते उनका काम नही हो पा रहा है जिससे उनको बार बार मुंगावली पहुँचना पड़ रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
आधार सेंटर बंद होने से हो रही परेशानी
मुंगावली के लोकसेवा केंद्र पर ब्लॉक का एक मात्र आधार सेंटर संचालित हो रहा है लेकिन वह भी बीते करीब एक सप्ताह से तकनीकी खराबी के चलते बंद है जिससे लोग न तो नया आधार बनवा पा रहे है न ही सुधार करवा पा रहे है जिससे स्कूल, कॉलेज आदि कई महत्वपूर्ण जगह जहाँ आधार की आवश्यकता रहती है वह काम लोगों के नही हो पा रहे है जिससे लोग परेशान हो रहे है।
जिला मुख्यालय व चंदेरी के चक्कर लगा रहे लोग
मुंगावली का आधार सेंटर बंद होने से जिन लोगों को आधार सुधरवाना है उनको मुंगावली से जिला मुख्यालय या फिर चंदेरी जाना पड़ रहा है क्योंकि आसपास ओर कही भी आधार सेंटर चालू नही है जिससे लोगो को आर्थिक नुकसान के साथ कई कई दिन चक्कर लगाने पड़ रहे है क्योंकि वहाँ पर भी सैकड़ो लोग आधार बनवाने, सुधरवाने पहुँच रहे है लेकिन प्रतिदिन एक तय सीमा में ही आधार कार्ड सुधार के साथ नए बनाने का कार्य हो पा रहा है जिससे लोग परेशान है।
सर्वर की समस्या के चकते मशीन बंद है जिसके संबध में भोपाल बात की गई है सोमवार तक चालू होने की संभावना है।सोहेल खान, लोकसेवा प्रबंधक मुंगावली
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।