भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में 8 जनवरी से शुरू होने जा रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा समय पर होगी, बता दें कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) इसे कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित करेगा। इसमें परीक्षा में करीब 12 लाख 17 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
8 जनवरी से 17 फरवरी तक होनी है परीक्षा :
मिली जानकारी के मुताबिक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आठ जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगी। मध्यप्रदेश की भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत 13 शहरों में एग्जाम होगा। इसमें कुल 12 लाख 12 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रदेश में 40,00 पदों के लिए हो रही है।
पीईबी के अधिकारियों ने बताया
MP में कॉन्स्टेबल एग्जाम टाल नहीं रहे हैं। प्रदेश में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह एग्जाम 8 जनवरी से 17 फरवरी तक दो पालियों में होगा। केंद्र में हैंड सैनिटाइज करने के बाद परीक्षार्थी को रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना होंगे।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
कर्मचारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
सभी को मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
केंद्र में प्रवेश करने से पहले हैंड सैनिटाइजर करना जरूरी है।
कैंडिडेट्स को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखनी होगी।
परीक्षा संबंधी दस्तावेज, एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ रखना होगा।
केंद्र प्रमुख के निर्देशों के बाद ही सीट से उठ सकते हैं अभ्यर्थी :
बताते चलें कि PEB की आरक्षक भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी। एक पारी के पूरा होने पर ही उम्मीदवार को एक लाइन में बाहर जाने की अनुमति होगी। केंद्र प्रमुख के निर्देशों के बाद ही अभ्यर्थी सीट से उठ सकते हैं।
वर्षों बाद होने जा रही मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने की वजह से परीक्षा टाले जाने के आसार सामने आ रहे थे, परन्तु अब ऐसा नहीं होगा , मध्यप्रदेश में मप्र पुलिस भर्ती परीक्षा 8 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है और इस बार मप्र पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा तय समय पर ही होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।