मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।
पूर्व सीएम कमलनाथ के इस ट्विटर पर जारी संदेश को लेकर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि सरकार में रह कर प्रभु श्री राम मंदिर को ‘राजनीति का विषय’ बताने वाले लोग आज सत्ता जाते ही ‘राम भक्त’ हो गए? कमलनाथ जी, आपकी इस ‘मक्कारी’ को लोग पहचान चुके हैं, इसलिए ढकोसला बंद कीजिए।आस्थाएँ सरकार के साथ नहीं बदलती।
आपको बता दें कि काफी लंबे समय बाद अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होने जा रहा है। भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए देश के अलग- अलग हिस्सों से सामग्री मंगाई गई हैं, जो कि राम मंदिर के निर्माण में शामिल होगी। जिसमें मध्यप्रदेश से नर्मदा का जल और उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर की भस्म भेजी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।