मध्यप्रदेश। प्रदेश में चुनावी दंगल में दोनों पार्टियों के नेता मैदान में कमर कसकर खड़े हो चुके हैं। PCC चीफ कमलनाथ और सीएम शिवराज दोनों ही लगातार एमपी में दौरे कर रहे हैं। आज जहाँ सीएम शिवराज ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवाओ से जुड़ने के लिए एक कदम बढ़ाया है वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज शिवपुरी में जनसभा का आयोजन कर लोगो से जुड़ने का प्रयास किया हैं। बता दें इससे पहले भी कमलनाथ मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों के दौरे कर चुके हैं। जिसमे ग्वालियर, चम्बल, अंचल, उमरिया शामिल हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पत्रकार वार्ता की जिसमे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर ऊंगली उठाई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज से सीधे उनके शासनकाल का हिसाब मांगते हुए अपने कुछ महीने के शासनकाल का हिसाब दिया है। साथ ही उन्होंने शिवराज की विकास यात्रा को निकास यात्रा बताते हुए कहा- मैं अकेला भाजपा की विकास यात्रा को "निकास यात्रा" नहीं मान रहा , प्रदेश की जनता भी ऐसा ही मानती है कल मेरे निवास पर पत्रकारों का भोज आयोजित किया था सभी पत्रकारों ने मुझे सच्चाई बताई।
अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- "किसान का सत्यनाथ, युवाओ का सत्यनाथ, प्रदेश का सत्यानाश, शिक्षा और स्वस्थ्य का सत्यनाथ और गौवंश का भी सत्यनाथ हो रहा हैं। आज के युवा मतदाताओं पर मैं पूरा विश्वास करता हु कि वो अपना भविष्य सुधार सकते हैं" इसके अलावा उन्होंने अपने भावी मुख्यमंत्री होने के सवाल पर कहा- कि उनको मुख्यमंत्री नहीं बनना हैं। "मुख्यमंत्री बनने का मेरा लक्ष्य नहीं हैं। मेरा लक्स्य मध्यप्रदेश का भविष्य हैं, मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी"
मेरी पहचान छिंदवाड़ा से है: कमलनाथ
प्रेस वार्ता के दौरान कामनाथ ने कहा- मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा कल मैंने पत्रकारों का एक भोज आयोजित किया था जिसमें स्थानीय उम्मीदवारों की बात निकली तब मैंने पत्रकार बंधुओं से कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी तो मुझे है क्योंकि मैं छिंदवाड़ा (विधानसभा) का नहीं हूं छिंदवाड़ा ज़िले की सौसर विधानसभा का हूं मेरा निवास सौसर विधानसभा के अंतर्गत आता है, सौसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप सौसर से चुनाव क्यों नहीं लड़ते? मैं उनसे कहता हूं कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा से है और कम ही लोगों ने सौसर का नाम सुना होगा, मैं कुछ समय बाद तय करूंगा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है सौसर या छिंदवाड़ा से।
मैं किसी को भी झूठे आश्वासन कभी नही देता: पीसीसी चीफ
दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं के विषय में फैसला हमारा स्थानीय नेतृत्व करेगा हम जिला स्तर के संगठन से चर्चा करके आगे फैसला लेंगे। परंतु हम किसी को टिकट का आश्वासन,यदि कोई आए तो उसका स्वागत है, परंतु टिकट देने का फैसला स्थानीय नेतृत्व व संगठन ही करेगा। मैं किसी को भी झूठे आश्वासन कभी नही देता। उमा भारती जी को सरकार से बात करनी चाहिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वह अपनी नीति बनाएंगे , जब हम सत्ता में आएंगे तब हम अपनी नीति बनाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।