हाइलाइट्स :
आज से प्रदेश भर के हजारों पटवारी हड़ताल पर।
चुनाव से पहले उठाया वेतनमन वृद्धि का मुद्दा।
सरकारी दफ्तर में आम जनता के कार्यों में होगी देरी।
Patwaris Strike In MP: भोपाल, मध्यप्रदेश। चुनाव से पहले अलग-अलग वर्गों के लोग धरना प्रदर्शन के जरिये अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहें हैं। ऐसे में प्रदेश के पटवारी भी पीछे नहीं हैं। इन लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का निश्चय कर लिया है। प्रदेश के पटवारी बुधवार से तीन दिन तक सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। वह भोपाल में 26 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे। पटवारियों की हड़ताल के चलते सरकारी दफ्तरों में होने वाले कार्यों में देरी हो सकती है जिसका प्रभाव आम जनता पर भी पड़ेगा। पटवारियों का कहना है कि, 25 सालों से उनके वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई।
वेतन न बढ़ने से नाराज हैं पटवारी :
मध्यप्रदेश के पटवारी वेतनमान बढ़ाने की मांग लम्बे समय से कर रहें हैं। इनका कहना है कि, बीते 25 सालों से उनके वेतनमान में सरकार द्वारा कोई वृद्धि नहीं की गई। अपनी मांगों को लेकर 19 हजार से अधिक पटवारी आज से 26 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे। सभी पटवारी 26 सितंबर को भोपाल आकर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।