हाइलाइट्स :
पटवारी परीक्षा भर्ती मामला जल्द ही नया मोड़ ले सकता है।
पटवारी चयन परीक्षा रद्द हो सकती है।
सरकार ने सोच-विचार करना शुरू कर दिया है।
अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा।
Patwari Exam Result: भोपाल, मध्यप्रदेश। विवादों में घिरा पटवारी परीक्षा भर्ती मामला जल्द ही नया मोड़ ले सकता है। परीक्षा परिणामों पर सवाल उठाए जाने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्वालियर सेंटर से पास हुए उम्मीदवारों की भर्ती पर रोक लगा दी थी अब जल्द ही ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 एवं पटवारी चयन परीक्षा रद्द हो सकती है। इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पर सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार ने इस विषय पर सोच-विचार करना शुरू कर दिया है। आने वाले समय में इस पर निर्णय लिया जा सकता है। कर्मचारी चयन मंडल ने फिलहाल इस विषय पर कोई सफाई नहीं दी है अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला :
मध्यप्रदेश के 13 शहरों में पटवारी भरते के लिए ऑनलाइन एग्जाम हुए थे। इसके परिणाम 10 जुलाई को जारी किये गए हैं जिसके बाद से लगातार आरोप लगाए जा रहें हैं कि परीक्षा भर्ती मामले में गड़बड़ी हुई है। इसे लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी कमलनाथ ट्वीट भी कर चुके हैं। छात्रों द्वारा भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। भोपाल, इंदौर समेत कई जगह पर छात्रों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। छात्र और विपक्षी पार्टी इसके जाँच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे थे।
उच्च न्यायालय की इंदौर बेच में याचिका दायर
पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बेच में याचिका दायर की गई है। याचिका के तहत भर्ती मामले में न्यायालय के रिटायर्ड जज से जांच करवाने की मांग की गई है। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा किसी अन्य परीक्षा परिणाम के घोषित किये जाने पर भी रोक लगाने की मांग याचिकाकर्ता ने की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।