भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की तकनकी शिक्षा, कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल उन्नयन के साथ स्व-रोजगार की राह प्रशस्त करने में मददगार साबित होगा।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के बजट में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष 1538 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान स्वागत योग्य है। इस वर्ष व्यवसायिक प्रशिक्षण का सु²ढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए बजट में 453 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। एडीबी परियेजना के लिए 263 करोड़ रूपये का प्रावधान है।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में कई क्षेत्रों और विधाओं में कुशल जन-शक्ति को तैयार करने के उद्देश्य से भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्लोबल स्किल्स पार्क तैयार किया जा रहा है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में कौशल विकास एवं रोजगार के उद्देश्य से प्रदेश के ऐसे 46 विकासखण्ड जहाँ वर्तमान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ स्थापित नहीं हैं, वहाँ आईटीआई संस्थाएँ चरणबद्ध तरीके से स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि उच्च ग्रेडिंग प्राप्त समस्त शासकीय आईटीआई संस्थाओं में राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में है।
उन्होंने बताया कि बजट में पॉलीटेक्निक संस्थाओं के लिए 226 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। स्वशासी तकनीकी संस्थाओं को सहायता के लिए 122 करोड़ रूपये तथा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए 118 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिंगरौली जिले में माईनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज प्रारंभ होगा।
खेल मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हर वर्ष खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खिलाडिय़ों को हरसंभव अत्याधुनिक सुविधा दी जा रही है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि आगामी वर्ष में खेलों इंडिया यूथ गेम का प्रदेश में आयोजन किए जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए बजट में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।