हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश मे महाकाल लोक की तर्ज पर पशुपतिनाथ लोक का निर्माण किया जा रहा।
पशुपतिनाथ लोक का भूमिपूजन शुक्रवार को सीएम शिवराज वर्चुअल रूप से करेंगे।
भूमिपूजन के दौरान प्रदेश के कई संत एवं पशुपतिनाथ मंदिर के भक्त उपस्थित रहेंगे।
सीएम शिवराजअमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भी भूमिपूजन करेंगे।
Pashupatinath Mahadev Lok Bhoomi Pujan: भोपाल। मध्यप्रदेश मे लगातार लोक का निर्माण किया जा रहा है। अभी हाल ही मे भोपाल के टीटी नगर मे 100 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप लोक, जबलपुर मे रानी दुर्गावती लोक का शिलान्यास किया है। अब मंदसौर मे महाकाल लोक के तर्ज पर पशुपतिनाथ लोक का निर्माण किया जायेगा। शुक्रवार को सीएम शिवराज वर्चुअल रूप से भूमिपूजन करेंगे।
पशुपतिनाथ लोक निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा पशुपतिनाथ महादेव लोक का निर्माण कार्य किया जाएगा। अभी मात्र 25 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है। जिसमे मंदिर के समीप पार्किंग, रोड व्यवस्था, ई व्हीकल, लोक परिसर का कार्य शामिल है। श्री पशुपतिनाथ लोक निर्माण के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है। जिसमे महाकाल के तर्ज पर ही बनाने की बात कही गई है।
पर्यटन विकास निगम भोपाल के इंजीनियरों एवं वास्तुकारों ने मंदिर प्रबंध समिति पशुपतिनाथ लोक की ओर से सीएम शिवराज के पास प्रारंभिक कार्य को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। जिसको लेकर मंदसौर मे मंदसौर गौरव दिवस पर सीएम ने पशुपतिनाथ महादेव लोक निर्माण की बात कही थी। बता दें, मध्यप्रदेश मे 2028 में होने वाले सिंहस्थ मेला के बजट से पशुपतिनाथ लोक निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए स्वीकृत कराने का प्रयास किया गया था, लेकिन महज 25 करोड़ रुपए ही स्वीकृत की गई है। जो काफी कम है, जिसकी राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। इससे पूर्व सिंहस्थ 2016 के बजट से मंदसौर को 40 करोड़ रुपये मिल चुके है।
भूमिपूजन मे रहेंगे उपस्थित
पशुपतिनाथ महादेव लोक के भूमिपूजन मे संत मणि महेश चैतन्य महाराज, रामकिशोर दास महाराज, भीमाशंकर शास्त्री, डॉ. देवेन्द्र शास्त्री, पं. दशरथ भाई मौजूद रहेंगे।इसके साथ ही पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी कार्यक्रम मे शामिल होंगे
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।