हाइलाइट्स :
प्रदीप मिश्रा के आवाहन पर लगातार दूसरे साल निकाली गई कावड़ यात्रा।
सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए भक्त।
कई राज्यों से आये हैं शिवत्व भक्त।
जगह-जगह पर लगाए गए स्वागत पंडाल।
कुबेरेश्वर धाम में समाप्त होगी कावड़ यात्रा।
Pandit Pradeep Mishra Kavad Yatra: भोपाल, मध्यप्रदेश। कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा निकाली जा रही कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) में बुधवार को सीहोर (Sehore) जिला मुख्यालय पर भारी शिवभक्त एकत्रित हुए। इस यात्रा में अलग-अलग राज्यों से भक्त आकर शामिल हुए हैं। यह कावड़ यात्रा सीहोर के सीवान नदी (Sehore Siwan River) घात से शुरु हुई जो 11 किलोमीटर का सफर पैदल तय करके प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में समाप्त होगी। इस यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह मंच लगाए गए हैं।
300 से अधिक स्थानों पर लोग भक्तों का स्वागत करने के लिए उपस्थित:
इस यात्रा में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) , छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan), से भी लोग आए। इस यात्रा का समापन कुबेरेश्वर धाम में होना है। प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) ने अपनी कथा दौरान कावड़ यात्रा निकाले जाने संदेश दिया था। जानकारी अनुसार 300 से अधिक स्थानों पर लोग भक्तों का स्वागत करने के लिए उपस्थित हैं। इस कावड़ यात्रा को निकाले जाने दौरान ट्रैफिक की समस्या भी देखी गई।
साल 2022 में भी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई थी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए थे। इस साल भी यह यात्रा निकाली गई है जिसमें कई राज्यों से भक्त शामिल हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।