मनरेगा के निर्माण कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण कराएं- मंत्री पटेल Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

मनरेगा के निर्माण कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण कराएं- मंत्री पटेल

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: पंचायत मंत्री पटेल ने 50 लाख से निर्मित निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को किया संबोधित।

Author : Shashikant Kushwaha

हाइलाइट्स :

  • पंचायत मंत्री पटेल ने 50 लाख से निर्मित निर्माण कार्यो का भूमि पूजन

  • आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का किया शुभारंभ

  • मनरेगा के निर्माण कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण कराये - मंत्री पटेल

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में तहसील मुख्यालय देवसर क्षेत्रान्त्रगर्त स्थित ग्राम पंचायत डोड़की में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का शुभारम्भ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने किया। मंत्री पटेल ने 50 लाख के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कार्य को मूर्त रूप दिया। उन्होंने आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वसहायता समूहों को 21 लाख 15 हजार रुपये की राशि का वितरण किया आम जनता से 119 आवेदन पत्र प्राप्त हुये । इनमें से 32 का मौके पर ही निराकरण किया गया ।

मंत्री पटेल ने आम जनता को किया संबोधित :

इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार आम जनता के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। हमने किसानों के ऋण माफी का उपहार दिया । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से अब बेटियों के विवाह के लिये 51 हजार रुपये की राशि दी जा रही है, पेंशन की राशि 6 सौ रूपये एवं 100 यूनिट की विद्युत खपत पर 100 रूपये की बिजली की बिल दी जा रही है । आगे उन्होंने कहा कि, अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिन मजरा टोलो में बिजली नही पहुंची है वहाँ भी जल्द ही पहुंचाने की कोशिश की जा रही है तथा पेय जल व्यवस्था के लिये हर बसाहट में हैंड पंप लगाया जा रहा है । अब आपको नदी नालों का पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

आंगनबाड़ी भवनों का किया शिलान्यास :

समारोह में मंत्री पटेल ने तीन नवीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण हेतु एवं किचन सेट निर्माण हेतु शिलान्यास किया। 20 कृषकों को ऋण-पुस्तिका, 10 कन्याओं को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र एवं कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत 10 हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी एवं 08 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने के लिये गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। साथ ही 15 छात्रों को सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र एवं 10 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण किए जाने का प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।

आवेदन पत्रों का 10 दिवस में निराकरण करने के दिए आश्वासन :

शिविर में कलेक्टर के.वी.एस चौधरी आम जनता से मिले और कहा कि, सभी आवेदन पत्रों का 10 दिवस में निराकरण कर दिया जाएगा तथा जिले विकास हेतु शासन के मनसानुरूप डीएमएफ मद से भी विकास के कई निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। साथ ही शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर पहल की गयी है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT