23 जुलाई से Pachmarhi Monsoon Marathon 2023  Raj Express
मध्य प्रदेश

Pachmarhi News: 23 जुलाई से पचमढ़ी मानसून मैराथन, नागपुर, मुंबई से धावक होंगे शामिल

Pachmarhi Monsoon Marathon 2023: मैराथन को देशभर से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के कारण कुल 1350 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह अब तक हुए सभी एडिशंस (संस्करण) में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है।

Deeksha Nandini

हाईलाइट्स

  • पचमढ़ी में 23 जुलाई को होगी

  • 23 जुलाई को पचमढ़ी मानसून मैराथन के पांचवें एडिशन का आयोजन।

  • मैराथन में शामिल होने के लिए देशभर से प्रतिभागी पचमढ़ी पहुंच रहे।

  • चार श्रेणियों में होगी मैराथन।

  • धावक मैराथन के लिए तैयारी में जुटे।

5th Edition of Pachmarhi Monsoon Marathon Organized: मध्यप्रदेश के पर्यटक स्थल पचमढ़ी में 23 जुलाई को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) पचमढ़ी मानसून मैराथन के पांचवें एडिशन का आयोजन कर रहा है। इस मैराथन में शामिल होने के लिए नागपुर, मुंबई, नई दिल्ली, जयपुर, भोपाल और इंदौर सहित देशभर से प्रतिभागी पचमढ़ी पहुंच रहे हैं। मैराथन को देशभर से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के कारण कुल 1350 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह अब तक हुए सभी एडिशंस (संस्करण) में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है।

चार श्रेणियों में होगी मैराथन

पचमढ़ी में आयोजित मैराथन को चार श्रेणियों में संपन्न किया जायेगा इसके तहत पहली श्रेणी में पांच किलो मीटर, दूसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर, तीसरी श्रेणी में21 किलोमीटर और चौथी श्रेणी में 42 किलोमीटर में होगी। सभी दौड़ की शुरुआत एमपीटी ग्लेनव्यू से होगी। विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्राफी व मेडल दिए जाएंगे। यह दौड़ समयबद्ध है। प्रतिभागियों को एक टाइमिंग चिप, सर्टिफिकेट, ड्राइ-फिट मैराथन टीशर्ट, फिनिशर्स मेडल, पोस्ट रेस रिफ्रेशमेंट और पूर्ण रूट पर सपोर्ट मिलेगा।

धावक मैराथन के लिए तैयारी में जुटे

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में पर्यटन को चुना गया है। इसी योजना के तहत स्थानीय जिला प्रशासन ने 52 हफ्ते 52 गतिविधियां भी चिह्नित की हैं। भोपाल के धावक इन दिनों मैराथन के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT