हाइलाइट्स :
दिवाली पर्व पर मध्यप्रदेश में आग का तांडव देखने को मिला
कई जिलों में भीषण आग लगने से हाहाकार
सिंगरौली, मुरैना और इंदौर में लगी भीषण आग
Madhya Pradesh News: दिवाली पर्व पर एमपी में आग का तांडव देखने को मिला है। दिवाली की धूमधाम के बीच कई जिलों में भीषण आग लगने से मध्यप्रदेश में हाहाकार! जानिए दिवाली पर्व पर कहा-कहा लगी भीषण आग...
देर रात सिंगरौली में आग:
दीपावली की रात सिंगरौली जिले में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात जिले के पुराने बाजार की फर्नीचर दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। देखते ही देखते आग की चपेट में दुकान सहित पूरा मकान आ गया।
फर्नीचर दुकान में लगी आग देखते ही देखते पूरी तरह दुकान में फैल गई, किसी तरह आग पर काबू पाया गया, इस आगजनी में बगल की अन्य दो दुकानें भी जलकर खाक हो गई। ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग पिता समेत बच्चों और महिलाओं को मकान से बाहर निकाला गया।
मुरैना में पूर्व सरपंच ने घर में आग:
वही मुरैना जिले के कैलारस जनपद पंचायत में आग लगी। पूर्व सरपंच के घर में आग लगने से सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि , मुरैना जिले में बदमाशों ने धमकी देकर घर को आग के हवाले कर दिया।
इंदौर के शोरूम में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक
वहीं इंदौर के एक शोरूम में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजवाड़ा क्षेत्र में एक शोरूम में आग लग गई। भीषण आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
ग्वालियर में महिला पार्षद के घर में लगी आग
ग्वालियर में महिला पार्षद के घर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड अमले ने लोगों को पड़ोस के घर की छत से सीढ़ी लगाकर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने की वजह बिजली तारों में शार्ट सर्किट बताई जा रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।