हाइलाइट्स
सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, समेत प्रदेश में खुलेंगे 11नए शासकीय आयुर्वेद कॉलेज।
जिला प्रशासन को भवन निर्माण के लिए आवंटित की गई भूमि।
भोपाल। मध्य प्रदेश में 11 नए आयुर्वेद कॉलेज के भवनों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन का आदेश संचालनालय आयुष आयुक्त सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने जारी कर दिया है। यह नए आयुर्वेद कॉलेज स्टेट, यूनिवर्सिटी और भारतीय चिकित्सा पद्दति राष्ट्रीय आयोग दिल्ली (NCISM) की NOC के बाद 2026 से संचालित किये जायेंगे। वर्तमान में प्रदेश में 7 शासकीय तथा 27 निजी आयुर्वेद कॉलेज संचालित हो रहे है।
वर्तमान में संचालित आयुर्वेद कॉलेज
वर्तमान में प्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर व बुरहानपुर समेत प्रदेश में कुल 7 शासकीय आयुर्वेद कॉलेज संचालित हैं। जहां आयुर्वेद बीएएमएस की लगभग 600 सीटें हैं। इन नए 11 आयुर्वेद कॉलेज खुलने से लगभग 1100 सीटों का इजाफा होगा। बात दें, आयुर्वेद महासम्मेलन, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, निजी आयुर्वेद महाविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ के साथ-साथ विभिन्न आयुष संगठन लंबे समय से शासकीय स्तर पर नये आयुर्वेद कॉलेज खोलने की मांग कर रहे थे।
इन जिलों के लिए भूमि आवंटित
सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, धार, झाबुआ, मंडला, बालाघाट, मुरैना, शुजालपुर, श्योपुर, खजुराहो समेत प्रदेश में 11 नवीन शासकीय आयुर्वेद कॉलेज खुलेंगे। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए गए है। गौरतलब है कि, राज्यपाल द्वारा बजट सत्र 2023-24 के अविभाषण में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 11 जिलों में नवीन आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी।
इनका कहना है
मध्य प्रदेश में 11 नये आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खुलने से 1100 बीएएमएस सीटें बढ़ेगीं और निजी कॉलेजों की तुलना में कम फीस पर छात्र प्रवेश लेंगे वहीं 500 से ज्यादा आयुर्वेद यूजी, पीजी डॉक्टर्स शासकीय सेवा में लगेंगे। जनमानस भी भारतीय चिकित्सा पद्दति से लाभान्वित होंगे।
डॉ. राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता - आयुष मेडिकल एसोसिएशन
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।