भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम स्वयं वैक्सीनेशन के लिए गए थे। विपक्ष को कुछ कहने का अधिकार ही नहीं हैं क्योंकि उनके नेता तो शायद वैक्सीनेशन के डर से ही देश से विदेश चले गए हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की विश्वसनीयता और वैज्ञानिकों की योग्यता पर हम सभी को गर्व है, जिन्होंने आठ महीने तक लगातार अथक परिश्रम कर इसे विकसित किया है।
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा सोमवार को यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि पश्चिम बंगाल में जारी किया गया फतवा तुष्टीकरण का परिचायक है। इस प्रकार के फतवों से पश्चिम बंगाल की जनता अब प्रभावित नहीं होने वाली है। टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई टिप्पणी भी तुष्टिकरण का ही परिचायक है। ताड़का के पक्ष के लोग इसी प्रकार की टिप्पणी कर सकते हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र के गौरव और अस्मिता को सुदृढ़ करने के अवसरों पर ना जाने क्यों विपक्षी प्रश्नचिन्ह लगाते हैं? पता नहीं उन्होंने कहां से धूर्तता का कोर्स किया है? ग्वालियर में गोडसे की पूजा पर गृह मंत्री ने कहा कि जो भी समाज विरोधी काम करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के लागू होने के बाद जो भी प्रकरण आएगा। उसमें उसी के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि नकल करने और ढोंग करने में अंतर होता है। कांग्रेस ढोंग कर रही है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि सीधी प्रकरण में स्पेशल ट्रायल के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जुबानी जहर फैलाने वाले माफियाओं के विरुद्ध क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है इस पर भी सरकार विचार करेगी। गृहमंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से कोई भी कभी भी मिल सकता है। यहां चलो-चलो वाली परंपरा नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।