भोपाल, मध्यप्रदेश। आज विश्व रंगमंच दिवस है, हर साल 27 मार्च को दुनिया भर में विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि, जीवन एक रंगमंच है और हम सब इसके किरदार...रंगमंच से जुड़े सभी कलाकारों एवं नागरिकों को #विश्व_रंगमंच_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मंत्री सारंग ने भी किया ट्वीट:
मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, आप सभी को #विश्व_रंगमंच_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगमंच करुणा, दया, प्रेम, स्नेह जैसे मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तान्तरित करने का सबसे असरदार जरिया है।
विश्व रंगमंच दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं: कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, सभी अभिनेताओं और कलाकारों को विश्व रंगमंच दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हम सब इस दुनिया के रंगमंच पर एक किरदार की तरह ही अपनी भूमिका निभाते हैं। अच्छा अभिनेता अपनी कला से मनोरंजन के साथ पूरी दुनिया को प्रभावित कर सकता है। शुभकामनायें।
हर साल 27 मार्च को मनाया जाता है विश्व रंगमंच दिवस :
बताते चलें कि, हर साल 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है इसकी स्थापना वर्ष 1961 में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान द्वारा की गई थी। इसे मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को थिएटर के मूल्यों और महत्व बताना तथा दुनिया भर में रंगमंच को बढ़ावा देना है, बता दें जब लोग रंगमंच पर ही अपना नाटक, कला पेश किया करते थे, रंगमंच के माध्यम से लोगों में जागरूकता, अच्छे बुरे की समझ, या कुछ मनो।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।