Navratri Kanya Pujan 2023 Social Media
मध्य प्रदेश

Kanya Pujan 2023: महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर CM शिवराज ने किया कन्या पूजन

Navratri 2023: मुख्यमंत्री ने आज नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं को भोजन कराकर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज शारदीय नवरात्रि की नवमी है

  • इस अवसर पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है

  • CM निवास में महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन

Navratri 2023: आज शारदीय नवरात्रि की नवमी है। इस अवसर पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है। महानवमी के अवसर पर आज मुख्यमंत्री निवास में महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन एवं भोजन तथा कन्याओं के साथ विशेष प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

सीएम शिवराज ने निवास पर कराया कन्या भोज

"बेटियां देवी का स्वरूप हैं, इनकी सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नहीं" मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महानवमी पर यहां मुख्यमंत्री निवास पर कन्या भोज कराया। सीएम चौहान ने आज नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं को भोजन कराकर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि बेटियां देवी का स्वरूप हैं, इनकी सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नहीं।

माँ का हर रूप मनमोहक है …

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि, शक्तिस्वरूपा बेटियों की चरण रज से आँगन धन्य हो गया! मैया की कृपा से प्रदेश और देश के हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि व खुशहाली के दीप देदीप्यमान हों, सबका मंगल एवं कल्याण हो;नवमी के पुनीत अवसर पर, यही प्रार्थना करता हूँ। CM शिवराज ने कहा, "मैं इन्हीं कन्याओं में देवियों के दर्शन करता हूं... मैं यही संदेश समाज को देना चाहता हूं कि बेटियों, बहनों को प्यार, सम्मान दें और आधी आबादी को पूरा न्याय दें।"

माँ तेरे चरणों में समर्पण है... पूरे प्रदेश पर खुशहाली का आशीर्वाद बनाए रखना!
CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT