शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी Social Media
मध्य प्रदेश

शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने दी सभी को हार्दिक बधाई

मध्यप्रदेश। शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर सभी को महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है। इन नौ दिनों में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है, इसे दुर्गाष्टमी भी कहा जाता है। इस दिन मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा होती है। शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

महाष्टमी आज-

नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ रूपों की विशेष आराधना की जाती है। इन नौ दिनों में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है, इसे दु्र्गाष्टमी भी कहा जाता है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी 03 अक्तूबर को मनाई जा रही है। आज महाअष्टमी के दिन कन्या पूजन और हवन भी कराया जाता है, कई स्थानों पर यह कार्यक्रम महानवमी के दिन होता है।

महाष्टमी की हार्दिक बधाई : सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, बुद्धिं देहि यशो देहि कवित्वं देहि देहि मे। मूढत्वं च हरेद्देवि त्राहि मां शरणागतम् ॥ आपको पावन महाष्टमी की हार्दिक बधाई! माता महागौरी की कृपा से आपके जीवन का हर क्षण मंगलमय बने; सुख,समृद्धि व आनंद की अविराम वर्षा होती रहे,आपकी समस्त मनोकामनाएं पूरी हों, यही कामना करता हूं।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- नवरात्रि के आठवें दिन, मां दुर्गा का आठवां स्वरूप, पापों का नाश करने वाली देवी मां महागौरी के चरणों में सादर प्रणाम। मां महागौरी से प्रार्थना है कि भक्तजनों के पापों का नाश कर उनका जीवन सदाचारी और सुखमय बनाएं।

मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट :

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्। सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा महागौरी यशस्वनीम्॥ आदिशक्ति माँ दुर्गा की आठवीं स्वरुपा 'माँ महागौरी' जी से प्रार्थना है कि समस्त देश एवं प्रदेश वासियों के जीवन में उन्नति, सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT