Lal Bahadur Shastri Death Anniversary 2024  Social Media
मध्य प्रदेश

लाल बहादुर शास्त्री की राष्ट्रभक्ति, बहुमूल्य विचार व कर्तव्य निष्ठा हम सभी के लिए सदैव पथप्रदर्शक रहेंगे: CM

Lal Bahadur Shastri Death Anniversary 2024 : CM यादव ने कहा- श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि आज

  • लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है

  • इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

Lal Bahadur Shastri Death Anniversary 2024 : आज पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय चेतना को सशक्त करने वाले 'जय जवान-जय किसान' मंत्र के उद्घोषक, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि है। लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि: CM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- "'जय जवान-जय किसान' का मंत्र देकर भारत को जागृत कर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न, श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि, आपकी राष्ट्रभक्ति, बहुमूल्य विचार एवं कर्तव्य निष्ठा हम सभी के लिए सदैव पथप्रदर्शक रहेंगे"

लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर शिवराज सिंह चौहान ने भी किया ट्वीट, कहा- 'जय जवान जय किसान' का उद्घोष कर भारतवासियों में राष्ट्रवाद की नवचेतना जागृत कर देने वाले, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश की सेवा और समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित आपका ध्येयनिष्ठ जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का महान स्रोत है।

लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन। श्रद्धेय शास्त्री जी ने "जय जवान - जय किसान" के नारे के साथ देशवासियों को त्याग और तपस्या का संदेश दिया। उनके कर्तव्यनिष्ठ और सादगीपूर्ण जीवन से देश सदैव प्रेरणा पाता रहेगा।
वीडी शर्मा

एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनेता थे लाल बहादुर शास्त्री:

लाल बहादुर शास्त्री का आज के दिन (11 जनवरी, सन 1966) निधन हुआ था, लाल बहादुर शास्त्री एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनेता थे, शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमंत्री रहे, ऐसे में आज उनकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT