हाइलाइट्स :
अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला “भारत की बेटी” कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए दी विनम्र श्रद्धांजलि
Kalpana Chawla Death Anniversary 2024: अपने सपनों की उड़ान भर समग्र विश्व जगत में माँ भारती का नाम गुंजायमान करने वाली दृढ़ संकल्प एवं असाधारण साहस की आदर्श पर्याय तथा भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की आज पुण्यतिथि है, इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि, शक्ति, साहस और दृढ़ता का पर्याय, भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ! अपने अल्प जीवन में ही आपने न केवल अंतरिक्ष की दुनिया में अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त कीं, अपितु बेटियों को सपने देखने और उसे साकार करने का साहस भी प्रदान किया। आपका जीवन सदैव नारी शक्ति और युवाओं के लिए प्रेरणा का महान स्रोत रहेगा।
कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन, आपका संपूर्ण जीवन आने वाली पीढ़ियों को नारीत्व की सार्थक परिभाषा का बोध कराता रहेगासीएम मोहन यादव
कल्पना चावला जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि: शिवराज
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अपनी अंतरिक्ष की ऊंची उड़ान से देश को गौरवान्वित करने वाली प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। देश और दुनिया की बेटियों को सपने देखने और उनमें रंग भरने का साहस देने वाली लाडली बेटी, सदैव देश एवं दुनिया के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी।
वीडी शर्मा ने भी किया ट्वीट और कहा- अंतरिक्ष के अनंत आकाश तक देश का मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने वाली भारत की बेटी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपका जीवन और दृढ़ इच्छाशक्ति सदैव युवाओं और महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।