Bipin Rawat Death Anniversary Social Media
मध्य प्रदेश

राष्ट्र सेवा में समर्पित बिपिन रावत का संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा: सीएम

Bipin Rawat Death Anniversary: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि, पद्म विभूषण से सम्मानित स्व. जनरल बिपिन रावत की पुण्‍यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज देश के प्रथम रक्षा प्रमुख और पूर्व थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत की पुण्यतिथि

  • इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया

  • सीएम ने कहा- राष्ट्र सेवा में समर्पित आपका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा

Bipin Rawat Death Anniversary: आज देश के प्रथम रक्षा प्रमुख और पूर्व थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने किया याद-

बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारतीय थल सेनाध्यक्ष और भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख, पद्म विभूषण से सम्मानित स्व. जनरल बिपिन रावत की पुण्‍यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्र सेवा में समर्पित आपका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर उन्हे भावपूर्ण नमन: वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने कहा कि, देश के प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर उन्हे भावपूर्ण नमन। भारतीय सेना को आधुनिक और सशक्त बनाने में जनरल रावत जी का योगदान महत्वपूर्ण था। राष्ट्र सेवा में समर्पित उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है।

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ 'पद्म विभूषण' जनरल बिपिन रावत जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन
मंत्री सारंग

8 दिसंबर को जनरल बिपिन रावत का हुआ था निधन:

8 दिसंबर को जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय सेना के 11 और अफसरों की भी इस भीषण हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. देश के पहले CDS के तौर पर सीमाओं की सुरक्षा के लिए जनरल बिपिन रावत द्वारा लिए गए साहसी फैसलों और सशस्त्र बलों के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखने में उनके द्वारा दिए गए योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT