Birth Anniversary: देश के प्रथम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की आज जयंती हैं इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद का नमन किया हैं। युद्ध कौशल एवं सशक्त सेनापति होने के साथ-साथ, निर्भीक व्यक्तित्व वाले मार्शल सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में भारत ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त की थी ऐसे वीर योद्धा की जयंती के अवसर पर सीएम के अलावा MP के नेताओं ने उन्हे शौर्य, वीरता और पराक्रम को नमन किया हैं।
सीएम शिवराज ने किया कोटिशः नमन :
प्रथम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जयंती पर सीएम शिवराज ने उनकी वीरता की गौरवगाथा को युवा पीढ़ी का प्रेरणा-स्रोत्र बताते हुए कहा- "मां भारती के सच्चे सेवक, जिनके नेतृत्व में भारत ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त की, ऐसे भारतीय सेना के प्रथम फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूं। आपकी गौरवगाथा सदैव युवा पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी"
बता दें, 1971 के युद्ध में मार्शल सैम मानेकशॉ ने पाकिस्तान को पराजित करने के साथ ही पकिस्तान के 90 हज़ार से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कही यह बात :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फील्ड मार्शल की जयंती पर ट्वीट करते हुए कहा-"समर्पण करो या हम तुम्हारी हस्ती मिटा देंगे। 1971 की जंग में पाकिस्तान पर भारतीय सेना की यादगार विजय के शिल्पकार, देश के पहले फील्ड मार्शल और पाकिस्तान को धूल चटाने वाले भारतीय सेना के फील्ड मार्शल पद्मविभूषण सैम मानेकशॉ जी की जयंती पर सादर नमन "
प्रदेश अध्यक्ष ने किया नमन :
भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अध्यक्ष और बीजेपी के नेता वी डी शर्मा ने उन्हें याद करते हुए नमन किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि, "भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष एवं प्रथम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। मानेकशॉ जी ने वर्ष 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उनकी देशभक्ति, वीरता और अखंडता प्रेरणादायी है"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।