Parliament Attack  Social Media
मध्य प्रदेश

संसद हमले की 22वीं बरसी पर शहीदों को याद कर मध्यप्रदेश के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश। आज 13 दिसंबर को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी आज

  • संसद हमले की बरसी पर शहीदों को याद कर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

  • MP के नए मुख्यमंत्री ने कहा- आपका अद्वितीय पराक्रम व अमर बलिदान सदैव हमें राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा

मध्यप्रदेश। आज लोकतंत्र के मंदिर पर हमले की 22वीं बरसी है। आज 13 दिसंबर को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र (Democracy) के मंदिर संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी है।

आपका अद्वितीय पराक्रम व अमर बलिदान सदैव हमें राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा: मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में राष्ट्र के गौरव की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों के साहस व शौर्य को कोटिशः नमन करता हूँ, आपका अद्वितीय पराक्रम व अमर बलिदान सदैव हमें राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में माँ भारती के गौरव एवं सम्मान की रक्षा करते हुए शहीद हुए बहादुर सपूतों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपके साहस, वीरता और समर्पण की कहानियाँ भावी पीढ़ियों को युगों-युगों तक गौरवान्वित करती रहेंगी। इस माटी का कण-कण सर्वदा अपने वीरों का ऋणी रहेगा।

वीडी शर्मा ने कहा कि, संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देकर लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करने वाले अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। मां भारती के वीर सपूतों का अद्वितीय पराक्रम व अमर बलिदान सदैव हमें राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।

बता दें, आज के दिन लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन पर आंतकियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर हमले की घटना को अंजाम दिया गया था, 13 दिसंबर 2001 को हमारे पराक्रमी जवानों ने आतंक का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश की संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को विफल कर दिया था। उनके साहस, शौर्य और समर्पण का ये देश सदैव ऋणी रहेगा। मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नेताओं ने याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT