कमलनाथ महू पहुंचे Social Media
मध्य प्रदेश

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंचकर कमलनाथ ने उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण किया

संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कमलनाथ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश के पूर्व मुखमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ आज संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली डॉ. अंबेडकर नगर (महू) पहुंचे है। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंचकर यहां कमलनाथ ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कमलनाथ महू पहुंचे :

आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) पहुंचे। महू में कमलनाथ ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

यहां कमलनाथ ने कहा कि "हमारा संविधान देश की संस्कृति का प्रतीक है। बड़े दुःख की बात है शिवराज सिंह बाबासाहेब की जन्मस्थली पर आकर भी झूठ बोलते हैं, तरह-तरह की घोषणाएं करते हैं। ये बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मभूमि में झूठ बोलते हैं, मंदिर में झूठ बोलते हैं, मप्र की जनता ने इनका झूठ पहचान लिया है"

बाबा साहेब की 132वी जयंती पर कमलनाथ का संदेश...

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा साहेब का जीवन सामाजिक न्याय के संघर्ष का अनुपम उदाहरण है।

कमलनाथ ने कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान पर मन, वचन और कर्म से चलें। एक बात और याद रखनी चाहिए कि अगर अच्छा संविधान, गलत हाथों में आ जाए तो उसके गलत परिणाम सामने आते हैं। इसलिए हम सब बाबा साहेब की जयंती पर संकल्प लें कि भारत के संविधान की रक्षा करेंगे और संवैधानिक मूल्यों का पालन करेंगे। बाबासाहेब को शत-शत नमन।

वह इधर खबर मिली है कि, यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेसी धक्कम-धक्का के साथ घुसे, जिससे कई पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने से वंचित रह गए। ऐसी स्थिति में कमलनाथ को बड़ी मुश्किल से बाहर की तरफ निकाला गया। कई गमले टूटे, लोग भी गिरे। ऐसे में इस तरह छोटी सी जगह पर सब गुत्थम गुत्था हो रहे। ऐसे में कई पत्रकार भी इस माहौल में बेबस दिखाई दिए ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT