ैNational Girl Child Day 2023: भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं/लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने बेटियों के सशक्तिकरण व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी देशवासियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
इस दिन का मुख्य मकसद बच्चियों के अधिकारों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है
बता दें, आज की बालिका जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है चाहें वो क्षेत्र खेल हो या राजनीति, घर हो या उद्योग। राष्ट्रमण्डल खेलों के गोल्ड मैडल हो या मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के पद पर आसीन होकर देश सेवा करने का काम हो सभी क्षेत्रों में लड़कियां समान रूप से भागीदारी ले रही हैं। बच्चियों के अधिकारों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना इस दिन का मुख्य मकसद है, उनकी सेहत, पढ़ाई-लिखाई, पोषण, उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए यह एक सराहनीय पहल है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- उपवन में फूलों की महक और घर में बेटियों की चहक अनमोल है। बेटियों की उन्नति से ही राष्ट्र समर्थ बनता है, खेल से लेकर व्यापार तक, शिक्षा से लेकर अनंत आकाश की ऊंचाइयों तक हर क्षेत्र में गौरवान्वित कर रही बेटियों को हम सब बेहतर दुनिया देने का संकल्प लें।
नरोत्तम मिश्रा-मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बेटियों को दिल से बहुत-बहुत बधाई व उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। बालिका दिवस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी ट्वीट कर लिखा- बेटियाँ हमारा गर्व हैं, हमारा स्वाभिमान हैं! आइए, हम सभी बेटियों के सम्मान, शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु संकल्पित हों।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्याओं और नारी शक्ति को प्रणाम करता हूं: कमलनाथ
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश और मध्यप्रदेश की कन्याओं और नारी शक्ति को प्रणाम करता हूं, उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये मुझे बल और समर्थन दीजिये। आपका समर्थन मध्यप्रदेश को नारी हितैषी राज्य बनायेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।