मध्यप्रदेश। आज मेजर मनोज तलवार का बलिदान दिवस (Major Manoj Talwar) है, कारगिल युद्ध में अपने पराक्रम से दुश्मन सेना के दांत खट्टे कर देने वाले वीर चक्र विजेता मेजर मनोज तलवार के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मेजर मनोज तलवार के बलिदान दिवस पर CM ने ट्वीट कर लिखा
मेजर मनोज तलवार के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- वीर चक्र विजेता मेजर मनोज तलवार के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, मातृभूमि की रक्षार्थ आपका बलिदान देशवासियों में सदैव राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करता रहेगा।
13 जून को शहीद हो गए थे मेजर मनोज तलवार
13 जून को कैप्टन मनोज तलवार और सेकेंड राजपूताना राइफल के कंपनी हवलदार मेजर यशवीर सिंह देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। मेजर मनोज तलवार भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों में से एक थे। ऐसे वीर सपूत कम ही पैदा होते हैं, जो देश की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। ऐसे ही वीर सपूत थे मुजफ्फरनगर के मेजर मनोज तलवार।
मेजर मनोज तलवार को मरणोपरांत 'वीर चक्र' से किया सम्मानित
बता दें, जून 1999 को जब देश के दुश्मनों ने अपने नापाक इरादों से हमला किया, तो मनोज तलवार अपने साथियों के साथ शत्रुओं को करारा जवाब दे रहे थे। 13 जून को कारगिल में दुश्मनों को ढेर करने के बाद टुरटक की पहाड़ियों पर तिरंगा लहराने के बाद वे शहीद हो गए। मेजर मनोज तलवार को मरणोपरांत 'वीर चक्र' से सम्मानित किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।