भोपाल, मध्यप्रदेश। आज इंडियन आर्मी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है। देश में हर साल 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस (Indian Army Day 2022) मनाया जाता है। 15 जनवरी भारत के गौरव को बढ़ाने और सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों के सम्मान का दिन होता है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थल सेना दिवस" के अवसर पर मां भारती के वीर जवानों को नमन किया है।
सीएम शिवराज ने सभी थल सैनिकों को किया नमन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा- "भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर अदम्य साहस और पराक्रम से भरे सभी थल सैनिकों को शत् शत् नमन। कठिन से कठिन परिस्थिति में भी देश की रक्षा के लिए तत्पर रहने और सर्वस्व न्यौछावर करने का आपका भाव भारतवासियों के ह्रदय में सदैव देशप्रेम की अलख जगाता रहेगा"
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी थल सेना दिवस की शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर कहा- "भारतीय सेना के वीर जवानों के समर्पण और बलिदान का ऋण उतार पाना असंभव है। ऐसे जाबांजों को उनके साहस व वीरता के लिए नमन करता हूँ। उनकी प्रतिष्ठा में मनाये जाने वाले थल सेना दिवस की वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों समेत समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।"
आज है इंडियन आर्मी डे :
आज इंडियन आर्मी डे है। सेना दिवस, भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फ़ील्ड मार्शल) के. एम. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी भी दी जाती है जिन्होंने कभी ना कभी अपने देश और लोगों की सलामती के लिये अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। आर्मी डे पर पूरा देश थल सेना के अदम्य साहस, उनकी वीरता, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।