ऑन ड्यूटी अफसर की हत्या Social Media
मध्य प्रदेश

MP: ऑन ड्यूटी अफसर की हत्या, शराब के नशे में बदमाश ने सिर पर दे मारा पत्थर

मध्यप्रदेश : दमोह जिले में शुक्रवार की देर रात कसाई मंडी के पास पुलिस चौकी के सामने शराब पीकर हल्ला कर रहे लोगों ने पत्थर से मार कर अफसर की हत्या कर दी।

Raj News Network

दमोह, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शुक्रवार की देर रात कसाई मंडी के पास पुलिस चौकी के सामने शराब पीकर हल्ला कर रहे लोगों को टोका तो आरोपियों ने पत्थर से मार-मार कर अफसर की हत्या कर दी।

सुरेंद्र सिंह के साथ एक अन्य जवान की भी कसाई मंडी चौकी में ड्यूटी थी। सुरेंद्र सिंह की आवाज़ सुनकर जब तक दूसरा जवान बाहर आया तब तक सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे, उन्हे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह है मामला :

दूसरे पुलिस कर्मी के अनुसार, शुक्रवार की रात वह अपने साथी के साथ चौकी में खाना खा रहा था। तभी बाहर ऑटो में सवार कुछ लोग शराब के नशे में हल्ला कर रहे थे, जिन्हें रोकने पुलिस जवान बाहर आया तो आरोपियों ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। जवान के सिर में गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया।

सूचना मिलने पर एसपी डीआर तेनीवार मौके पर पहुंचे। उसके बाद अस्पताल पहुंचे, जहां मृत पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी ली। उधर रात में ही कोतवाली पुलिस और एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर कुछ पत्थरों पर खून लगा मिला है।

एसएएफ जवान को पत्थरों से मारा :

दमोह के कसाई मंडी में शुक्रवार रात पुलिस सहायता चौकी में पदस्थ एसएएफ जवान सुरेंद्र सिंह (28 साल) के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। चौकी में तैनात दूसरे पुलिस कर्मी ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बजरिया वार्ड 7 की पार्षद, कविता राय घायल जवान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले :

बता दें कि, इस मामले से पहले भी कई बार ऑन ड्यूटी अफसर पर हमले हो चुके हैं। कार रोककर लाइसेंस मांगने पर एक सिख अफसर को ऑन ड्यूटी गोली मार कर हत्या कर दी गई। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक IPS अधिकारी ने अवैध खनन में लगे कई वाहनों को जब्त किया था और कई अवैध खनन कर रहे लोगों का लाइसेंस भी रद्द किया था। इस हत्याकांड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यायिक जांच के आदेश भी दिए थे।

अब सवाल यह उठ रहा है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या हाल होगा ? अपराधी बेखौफ है। इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT