भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में आज यानि 16 जनवरी से कोरोना के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जिस घड़ी का सालभर ने इंतजार था वो आ गई। उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे।
सीएम शिवराज ने कहा कि जिस घड़ी का सालभर से इंतज़ार था वो आ गई। आज पूरे गर्व के साथ बोल रहा हूं कि मोदी जैसा कोई नहीं। मोदी है तो मुमकिन है। सीएम पहले वैक्सीन नहीं लगवा रहे, इस तरह के सवालों को उठाने वालों को भी सीएम शिवराज कहा कि कोराना वैक्सीन का प्रोटोकॉल है। उसका पालन करना है। जैसे ही मेरा नंबर आएगा मैं भी वैक्सीन लगवाऊंगा।
इस मौके पर शिवराज सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि मंत्री और अधिकारी क्या सबसे पहले टीका लगवाएंगे। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है। पहले फेज में सिर्फ फ्रंट लाइन वर्कर्स और सबसे ज्यादा रिस्क वाले लोगों को लगाया जाएगा। सबसे अंत में आम लोगों के साथ ही नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा।
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि वैक्सीनेशन की शुरुआत सबसे पहले फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स से हुई। मध्य प्रदेश में पहले फेज में 4 लाख 16 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। इनमें से 3 लाख 31 हजार सरकारी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी हैं और बाकी निजी क्षेत्र के हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।