मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर मनाया 'भाई दूज'  Social Media
मध्य प्रदेश

भाई दूज पर लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना की

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज सीएम शिवराज ने अपने आवास पर 'भाई दूज' मनाया

  • बहनों ने मुख्यमंत्री को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना की

  • सीएम ने कहा- लाड़ली बहनों का ये प्यार अमर रहे, भाई दूज की शुभकामनाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश। "ये रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है" आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने आवास पर 'भाई दूज' मनाया है, भाई दूज के पावन अवसर पर लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना की।

सभी बहनों को भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और प्रणाम: CM

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, सभी बहनों को भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और प्रणाम, मेरी बहनों की जिंदगी में सुख-समृद्धि और खुशियां रहें, इसके लिए मैं सदैव काम करता रहूंगा। बहनों का आशीर्वाद मुझे और ताकत से काम करने की ऊर्जा देता है। "बहनों का स्नेह और विश्वास साथ है, आशीर्वाद भी खूब बरस रहा है"

लाड़ली बहनों का ये प्यार अमर रहे... भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
CM शिवराज

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- मेरी लाड़ली बहनों, आज भैया दूज के इस त्योहार पर आपका आशीर्वाद मुझे मिल रहा है और इस भाव को महसूस कर मेरा हृदय ऊर्जा से, उल्लास से, प्रेम से भरा है। मैं उस शक्ति को महसूस कर रहा हूँ, जो मेरी लाड़ली बहनों से मुझे मिल रही है। हमें अभी साथ-साथ बहुत आगे जाना है, अब तक बहुत कुछ किया है, बहुत कुछ करना बाकी है। हर बहन लखपति बने, हर बहन के घर-आँगन में खुशहाली हो, ये संकल्प लेकर हमें साथ-साथ चलना है, मंजिल को पाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT