पचावली पुल धराशायी  प्रशांत सोनी
मध्य प्रदेश

सिंध नदी पर बना पुराना पचावली पुल धराशायी, एक व्यक्ति के बह जाने की आशंका

शिवपुरी कोलारस को अशोकनगर से जोड़ने वाले मार्ग पर निकली सिंध नदी पर बना हुआ पुराना पुल मंगलवार की देर शाम को अचानक धराशायी हो गया।

Author : राज एक्सप्रेस

शिवपुरी, मध्य प्रदेश। जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत शिवपुरी कोलारस को अशोकनगर से जोड़ने वाले मार्ग पर निकली सिंध नदी पर बना हुआ पुराना पुल मंगलवार की देर शाम को अचानक धराशायी हो गया। क्षतिग्रस्त पुल के अचानक बह जाने से नदी के तेज बहाव में एक व्यक्ति के बह जाने की आशंका जताई जा रही है वहीं दो व्यक्तियों को बहाव से बचा लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत शिवपुरी अशोकनगर मार्ग पर निकली सिंध नदी पर पुराना पुल बना हुआ था। जिस पर बार-बार पानी आ जाने के कारण नये पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था। बारिश कम होने की वजह से इन दिनों नये पुल का निर्माण चलने के कारण पुराने पुल से ही आवागमन जारी बना हुआ था।

मंगलवार की देर शाम को अचानक पानी के तेज बहाव के चलते उक्त पुराना पुल धराशायी होकर पानी के बहाव के साथ ही बह गया। गनीमत रही कि उस समय पुल के ऊपर से कोई वाहन नहीं गुुजर रहा था। लेकिन बताया जा रहा है कि उस समय पुल के पास से गुजर रहे तीन लोग इस बहाव में बह गये। जिसमें प्रभुराम आदिवासी निवासी पचावली के बह जाने की आशंका जताई जा रही है जबकि दो व्यक्तियों वुद्धाराम पुत्र किशनलाल नामदेव निवाासी आनंदपुर एवं प्रताप पुत्र हरीराम आदिवासी निवासी आनंदपुर को बचा लिया गया है। जो घायल अवस्था में बताये जा रहे हैं। जिनका इलाज कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी बना हुआ है।

रेस्क्यू जारी है

मौके पर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के साथ कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, कोलारस टीआई संजय मिश्रा, जनपद सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर, लुकवासा चौकी प्रभारी खत्री के साथ पुलिस प्रशासन व अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद बना होकर आशंका के चलते नदी में रेस्क्यू जारी है।

शिवपुरी-अशोकनगर का सम्पर्क टूटा

गौरतलब है कि शिवपुरी से अशोकनगर मार्ग पर बना पचावली पुल शिवपुरी से अशोकनगर शहरों को आपस में जोड़ता है। शिवपुरी-अशोकनगर मार्ग पर बने लगभग चार सैकड़ा ग्राम यहां से जुड़े होकर एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं। लेकिन पचावली पुल के बह जाने से शिवपुरी-अशोकनगर का सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है।

लगातार बारिश के चलते रुका था नए पुल का निर्माण कार्य

इस मामले में कोलारस के एसडीओपी अमरनाथ वर्मा का कहना है कि, पचावली पुल पूर्व से ही क्षतिग्रस्त था। तेज बारिश के चलते हम बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे। बारिश रुकने के बाद नये पुल का निर्माण तेज कर दिया गया था। साथ ही पुराने पुल में सुधार किये जाने के प्रयास कर रहे थे। कि अचानक आज मंगलवार शाम सात बजे के लगभग यह घटना घटित हो गई। जिसमें तीन व्यक्तियों के बहने की आशंका जताई गई। दो व्यक्तियों से हमारी बात हो गई है। उन्हें बचा लिया गया है। लेकिन प्रभू राम नाम के व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चला है, जिसका रेस्क्यू जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT